हाल ही में भारत सरकार ने विदेशी नागरिकों के लिए कौनसी नई वीज़ा कैटेगरी लांच की है?
A) 'आगमन' वीज़ा
B) 'भारत दर्शन' वीज़ा
C) 'भारत गौरव' वीज़ा
D) 'आयुष' वीज़ा
Answer : D
Description :
भारत सरकार ने आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी सहित भारतीय चिकित्सा प्रणालियों के तहत इलाज चाहने वाले विदेशी नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन की गई एक नई आयुष वीज़ा श्रेणी शुरू की है. इस वीज़ा का उद्देश्य चिकित्सा मूल्य यात्रा को सुविधाजनक बनाना और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के लिए भारत को वैश्विक गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना है
Related Questions - 1
भारत का पहला स्वदेशी स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट उपचार संयंत्र "सृजनम" किसने लॉन्च किया?
A) नरेंद्र मोदी
B) डॉ. जितेंद्र सिंह
C) मनसुख मांडविया
D) अमित शाह
Related Questions - 2
भारत सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है?
A) एक साल
B) दो साल
C) तीन साल
D) 6 महीने
Related Questions - 3
सेबी ने हाल ही में कौन-सा नया डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है?
A) 'मित्रा'
B) 'सजग'
C) 'समर्थ'
D) 'रोचक'
Related Questions - 4
भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ सोलर प्रोजेक्ट के लिए समझौता किया है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश
Related Questions - 5
हाल ही में चर्चा में रही मिसिंग जनजाति का प्रमुख त्योहार कौन सा है?
A) बिहू
B) हॉर्नबिल
C) अली ऐ लिगांग
D) लोसार