सत्र 2022-23 के लिए बीसीसीआई अवार्ड 2024 में 'पॉली उमरगर' अवॉर्ड किसने जीता?
A) जसप्रीत बुमराह
B) मोहम्मद शमी
C) शुभमन गिल
D) रवीचंद्रन अश्विन
Answer : C
Description :
बीसीसीआई पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी गयी है, इस बार यह अवार्ड फंक्शन को हैदराबाद में आयोजित किया गया. सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष) के लिए दिया जाने वाला पॉली उमरगर अवॉर्ड शुभमन गिल (2022-23), जसप्रीत बुमराह (2021-22), रवीचंद्रन अश्विन (2020-21), मोहम्मद शमी (2019-20) ने जीता. वहीं कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पूर्व क्रिकेटर फरोख इंजीनियर और रवि शास्त्री को दिया गया. यह अवार्ड शो चार साल बाद आयोजित किया गया, पिछली बार इसका आयोजन साल 2019 में किया गया था.
Related Questions - 1
संयुक्त सैन्य अभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जाता है?
A) मंगोलिया
B) कतर
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) बहरीन
Related Questions - 2
एशियाई मैराथन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय कौन बने है?
A) धीरज सिन्हा
B) मान सिंह
C) मानवेन्द्र कोहली
D) रोहित यादव
Related Questions - 3
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में एक लाख से अधिक आबादी की कैटेगरी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार किसे मिला?
A) इंदौर और सूरत
B) सूरत और पटना
C) इंदौर और भोपाल
D) भोपाल और सूरत
Related Questions - 4
एलिज़ाबेथ बोर्न किस देश की प्रधानमंत्री थी जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया है?
A) फ्रांस
B) अर्जेंटीना
C) पुर्तगाल
D) आयरलैंड
Related Questions - 5
ज़ाग्रेब ओपन 2024 कुश्ती टूर्नामेंट में किस भारतीय ने 57 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता?
A) यश तुषीर
B) अमन सहरावत
C) दीपक पुनिया
D) विजय कुमार