हिमाचल प्रदेश में ट्रांस-गिरि क्षेत्र की हट्टी जनजातियों के लिए सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव कौन सा है?
A) लोहड़ी
B) बोदा त्यौहार
C) दशहरा
D) फसल उत्सव
Answer : B
Description :
हिमाचल प्रदेश के ट्रांस-गिरि क्षेत्र में रहने वाली हट्टी जनजातियों के लिए सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव, जीवंत बोदा त्यौहार (Boda Tyohar), हाल ही में पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ आरंभ हुआ. यह जनजाति एक घनिष्ठ समुदाय के रूप में जानी जाती है. उनका नाम उन छोटे बाज़ारों या 'हाटों' से प्रेरित है, जहाँ वे पारंपरिक रूप से घरेलू फसलें, सब्जियाँ, मांस और ऊन बेचने का व्यवसाय करते रहे हैं.
Related Questions - 1
हाल ही में किस शहर के वर्जिन नारियल तेल को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग से सम्मानित किया गया है?
A) लक्षद्वीप
B) अंडमान
C) निकोबार
D) पुदुचेरी
Related Questions - 2
भारत के पहले ग्लास सी ब्रिज का अनावरण किस राज्य में किया गया?
A) तमिलनाडु
B) ओडिशा
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र
Related Questions - 3
क्यूएस वर्ल्ड फ्यूचर स्किल्स इंडेक्स के तहत 'फ्यूचर ऑफ़ वर्क्स' कैटेगरी में भारत की रैंक क्या है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा
Related Questions - 4
ICC पुरुष T20I टीम ऑफ द ईयर 2024 का कप्तान किसे चुना गया है?
A) सूर्यकुमार यादव
B) पैट कमिंस
C) हेनरी क्लासेन
D) रोहित शर्मा
Related Questions - 5
विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) हरिद्वार
B) नासिक
C) नई दिल्ली
D) भोपाल