हाल ही में कौन से दो भारतीय शहर वैश्विक वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल हुए हैं?
A) दिल्ली और मुंबई
B) इंदौर और उदयपुर
C) चेन्नई और कोलकाता
D) बेंगलुरु और हैदराबाद
Answer : B
Description :
हाल ही में, इंदौर और उदयपुर वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की वैश्विक सूची में शामिल होने वाले पहले दो भारतीय शहर बन गए हैं. इसे वर्ष 2015 में आयोजित रामसर कन्वेंशन COP12 के दौरान मंजूरी दी गई थी. यह उन शहरों को मान्यता देता है जिन्होंने अपने शहरी आर्द्रभूमि की सुरक्षा के लिए असाधारण कदम उठाए हैं.
Related Questions - 1
युवा भारतीय पर्वतारोही शिवांगी पाठक ने हाल ही में किस देश की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा फहराया?
A) ब्राजील
B) यूएसए
C) नेपाल
D) ऑस्ट्रेलिया
Related Questions - 2
जस्टिस आलोक अराधे ने हाल ही में किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?
A) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
B) बॉम्बे उच्च न्यायालय
C) दिल्ली उच्च न्यायालय
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हिमाचल प्रदेश में ट्रांस-गिरि क्षेत्र की हट्टी जनजातियों के लिए सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव कौन सा है?
A) लोहड़ी
B) बोदा त्यौहार
C) दशहरा
D) फसल उत्सव
Related Questions - 4
सुप्रीम कोर्ट के नए जस्टिस के रूप में किसने शपथ ली है?
A) जस्टिस विनोद कुमार
B) जस्टिस अशोक गांगुली
C) जस्टिस दीपक मिश्रा
D) जस्टिस के. विनोद चंद्रन
Related Questions - 5
लार्सन एंड टुब्रो ने भारतीय नौसेना के लिए कौन सा बहुउद्देश्यीय पोत (MPV) लॉन्च किया?
A) आईएनएस समर्थ
B) आईएनएस उत्कर्ष
C) आईएनएस सूरत
D) आईएनएस वाघशीर