Question :

किसने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है?


A) प्रसन्ना बी वराले
B) मनोज कुमार गुप्ता
C) संजय सिन्हा
D) डीवाई चंद्रचूड़

Answer : A

Description :


न्यायमूर्ति प्रसन्ना बी वराले (Prasanna B Varale) ने हाल  ही में सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति वराले को शपथ दिलाई. इससे पहले वह कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे. इस नियुक्ति के साथ, सुप्रीम कोर्ट में 34 न्यायाधीशों की संख्या भी पूरी हो गयी है.   


Related Questions - 1


प्रारंभिक आपदा चेतावनी के लिए 'राहत वाणी केंद्र' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?


A) बिहार
B) उत्तराखंड
C) उत्तर प्रदेश
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


किसने हाल ही में नौसेना में 'चीफ ऑफ़ मैटरियल' का पदभार ग्रहण किया है?


A) बी शिवकुमार
B) किरण देशमुख
C) अभिनव सेन गुप्ता
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे किस घराने से थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?


A) 'ग्वालियर घराना'
B) 'पटियाला घराना'
C) 'किराना घराना'
D) 'रामपुर घराना'

View Answer

Related Questions - 4


नई पीढ़ी के 'आकाश' मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया, यह किस प्रकार की मारक मिसाइल है?


A) सतह से हवा
B) हवा से सतह
C) सतह से सतह
D) हवा से हवा

View Answer

Related Questions - 5


शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का आयोजन कहां किया जा रहा है?


A) काठमांडू
B) कोलंबो
C) नई दिल्ली
D) ढाका

View Answer