27वीं अंतर्राष्ट्रीय कांच कांग्रेस 2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
A) मुंबई
B) जयपुर
C) वाराणसी
D) कोलकाता
Answer : D
Description :
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), डॉ. जितेंद्र सिंह ने कोलकाता के विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में “27वीं अंतर्राष्ट्रीय कांच कांग्रेस (International Congress on Glass), 2025" का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कांच आयोग के अध्यक्ष और टोक्यो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हिरोयुकी इनौए सहित वैश्विक कांच समुदाय की प्रतिष्ठित हस्तियाँ मौजूद थीं. आईसीजी 2025 का आयोजन 20 से 24 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है.
Related Questions - 1
हाल ही में निधन हुए ग्रेग बेल किस देश के प्रसिद्ध लॉन्ग जंपर थे?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) जर्मनी
C) कनाडा
D) यूएसए
Related Questions - 2
38वें राष्ट्रीय खेलों की 'मशाल' को क्या नाम दिया गया है?
A) 'अचल'
B) 'प्रबल'
C) 'भारत'
D) 'तेजस्विनी'
Related Questions - 3
भारत के पहले केबल-स्टे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन कहां किया गया?
A) तमिलनाडु
B) हिमाचल प्रदेश
C) जम्मू और कश्मीर
D) अरुणाचल प्रदेश
Related Questions - 4
ICC विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के रूप में किसे चुना गया है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) न्यूज़ीलैंड
C) इंग्लैंड
D) दक्षिण अफ्रीका
Related Questions - 5
इसरो ने अपना 100वां मिशन किस रॉकेट से लांच किया?
A) जीएसएलवी-एफ15
B) पीएसएलवी-सी59
C) एसएसएलवी-डी3
D) पीएसएलवी-सी60