Question :

प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे किस घराने से थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?


A) 'ग्वालियर घराना'
B) 'पटियाला घराना'
C) 'किराना घराना'
D) 'रामपुर घराना'

Answer : C

Description :


प्रख्यात शास्त्रीय गायिका और पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित प्रभा आत्रे (Prabha Atre) का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रभा आत्रे हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के 'किराना घराने' (Kirana Gharana) से जुड़ी थीं. वर्ष 1991 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था साथ ही उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण, 'राष्ट्रीय कालिदास पुरस्कार' और 'टैगोर अकादमी रत्न पुरस्कार' से भी सम्मानित किया गया था. 


Related Questions - 1


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन बने है?


A) रिंकू सिंह
B) पृथ्वी शॉ
C) तन्मय अग्रवाल
D) मनीष पांडे

View Answer

Related Questions - 2


मोहम्मद शमी सहित कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया?


A) 20
B) 23
C) 26
D) 30

View Answer

Related Questions - 3


किसे हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?


A) जस्टिस बीआर गवई
B) जस्टिस संजीव खन्ना
C) जस्टिस अजय सिन्हा
D) जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा

View Answer

Related Questions - 4


विश्व हिंदी दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 09 जनवरी
B) 10 जनवरी
C) 11 जनवरी
D) 12 जनवरी

View Answer

Related Questions - 5


फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है?


A) एलिज़ाबेथ बोर्न
B) गैब्रियल अटाल
C) सेबेस्टियन लेकोर्नू
D) इमैनुएल मैक्रॉन

View Answer