किसने हाल ही में जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में 'चेतक कोर' की कमान संभाली?
A) नागेंद्र सिंह
B) विजय वर्मा
C) अतुल कुमार
D) संजीव राय
Answer : A
Description :
लेफ्टिनेंट जनरल नागेंद्र सिंह ने हाल ही में 34वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग के रूप में चेतक कोर की कमान संभाली. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल संजीव राय का स्थान लिया है, जो चेतक कोर में एक वर्ष से अधिक के कार्यकाल के बाद 31 दिसंबर, 2023 को रिटायर हुए. जनरल सिंह को 1989 में पंजाब रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था और वह भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र हैं.
Related Questions - 1
'अडानी पोर्ट्स' के नए सीईओ के रूप में किसे नियक्त किया गया है?
A) रविचंद्रन रेड्डी
B) अजय कुमार
C) अश्विनी गुप्ता
D) भरत सक्सेना
Related Questions - 2
3 ट्रिलियन का बाज़ार पूंजीकरण पार करने वाली दुनिया की दूसरी कंपनी कौन बनी है?
A) माइक्रोसॉफ्ट
B) एप्पल
C) टीसीएस
D) टेस्ला
Related Questions - 3
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने हॉकी टूर्नामेंटों के प्रसारण के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A) डिज़्नी हॉटस्टार
B) वायकॉम 18
C) दूरदर्शन
D) अमेजन प्राइम
Related Questions - 4
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में एक लाख से अधिक आबादी की कैटेगरी में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार किसे मिला?
A) इंदौर और सूरत
B) सूरत और पटना
C) इंदौर और भोपाल
D) भोपाल और सूरत
Related Questions - 5
प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका प्रभा आत्रे किस घराने से थी, जिनका हाल ही में निधन हो गया?
A) 'ग्वालियर घराना'
B) 'पटियाला घराना'
C) 'किराना घराना'
D) 'रामपुर घराना'