Question :

स्किनकेयर ब्रांड 'निविया इंडिया' ने किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?


A) आयुषी कपूर
B) गीता राजन
C) गीतिका मेहता
D) निधि सक्सेना

Answer : C

Description :


स्किनकेयर ब्रांड निविया इंडिया ने हाल ही में गीतिका मेहता को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है. गीतिका मेहता के पास एफएमसीजी क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है. इससे पहले, गीतिका 2.5 साल तक हर्षे इंडिया की प्रबंध निदेशक थी.


Related Questions - 1


हाल ही में किस राज्य में 'कॉलेज फगथांसी मिशन' की शुरुआत की गयी?


A) मेघालय
B) मणिपुर
C) असम
D) अरुणाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय फिनटेक 'फोनपे' ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल पेमेंट बिज़नेस का सीईओ किसे नियुक्त किया है?


A) अजय बंग्गा
B) विक्रम सेठी
C) रितेश पई
D) निखिल कामत

View Answer

Related Questions - 3


भारत में प्रतिवर्ष 'पराक्रम दिवस' कब मनाया जाता है?


A) 21 जनवरी
B) 22 जनवरी
C) 23 जनवरी
D) 24 जनवरी

View Answer

Related Questions - 4


किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से जेनेरिक दवाओं के लिए मंजूरी मिली है?


A) सन फार्मास्युटिकल
B) सिप्ला लिमिटेड
C) जायडस
D) लूपिन

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय सेना, संयुक्त सैन्य अभ्यास 'साडा तनसीक' का आयोजन किस देश के साथ कर रही है?


A) सऊदी अरब
B) कतर
C) बहरीन
D) ओमान

View Answer