Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.

2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है

3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है ?


A) 14 दिन
B) 7 माह
C) 3 माह
D) 1 माह

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद संवैधानिक प्रावधानों की संसद विधान पालिकाओं द्वारा बनाए गए कानूनों पर प्राथमिकता प्रदान करता है ?


A) अनुच्छेद 13
B) अनुच्छेद 32
C) अनुच्छेद 245
D) अनुच्छेद 326

View Answer

Related Questions - 3


मूल कर्त्तव्यों का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में है ?


A) अनुच्छेद 51
B) अनुच्छेद 57
C) अनुच्छेद 51-A
D) अनुच्छेद 24-D

View Answer

Related Questions - 4


जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?


A) मुख्य सचिव (chief secretary)
B) प्रभारी सचिव
C) संभागायुक्त (Divisional Commissioner)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


लोक सभा अध्यक्ष को उसके कार्यकाल की समाप्ति के पूर्व पद से हटाया जा सकता है -


A) प्रधानमंत्री की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
B) यदि लोक सभा इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दे
C) यदि लोक सभा और प्रधानमंत्री इस प्रकार का निर्णय ले ले
D) यदि संसद के दोनों सदन इस आशय का प्रस्ताव पारित करें।

View Answer