Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.

2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है

3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धान्त (Policy of Dual Citizenship) स्वीकार किया गया है ?


A) भारत
B) कनाडा
C) आस्ट्रेलिया
D) संयुक्त राज्य अमेरिका

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में दूसरे सदन की स्थापना या उसे रद्दे करने से सम्बन्धित कौनसी सही विधि है ?


A) लोकसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित प्रस्ताव
B) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव
C) सम्बन्धित राज्य की विधानसभा द्वारा साधारण बहुमत से पारित और पारित विधि द्वारा
D) लोकसभा द्वारा पूर्ण बहुमत से पारित प्रस्ताव

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) भारत संघ में मंत्रिपरिषद् संयुक्त रुप से लोक सभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है.

कारण (R) लोक सभा और राज्य सभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनने के लिए पात्रता रखते हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रपति को जम्मू व कश्मीर राज्य में संकट की घोषणा करने के लिए -


A) संसद की पूर्व अनुमति लेनी पड़ती है
B) भारत के मुख्य न्यायाधीश की अनुमति लेनी पड़ती है।
C) राज्य विधायिका की अनुमति लेनी पड़ती है।
D) राज्यपाल की अनुमति लेनी पड़ती है।

View Answer

Related Questions - 5


भारत के संविधान से सम्बन्धित, निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?


A) वन-समवर्ती सूची (Concurrent List)
B) शेयर बाजार – समवर्ती सूची (Concurrent List)
C) डाक-घर बचत बैंक-संघीय सूची (Union List)
D) लोक स्वास्थ्य-राज्य सूची (State List)

View Answer