निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.
2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है
3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए व्यक्ति को कम-से-कम कितने वर्ष उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का एडवोकेट होना चाहिए ?
A) 20
B) 10
C) 8
D) 25
Related Questions - 2
राज्यपाल को वेतन तथा भत्ता दिया जाता है -
A) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ स्टेट से
B) कन्सोलिडेटेड फण्ड ऑफ इण्डिया से
C) कंटिन्जेन्सी फण्ड ऑफ स्टेट से
D) A और B दोनों द्वारा
Related Questions - 3
संविधान की अनुसूची -6 इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है ?
A) असम
B) मेघालय
C) त्रिपुरा
D) मणिपुर
Related Questions - 4
भारत में शून्यकाल में संसद में हस्तक्षेप की प्रथा का प्रारम्भ कब हुआ ?
A) 1964
B) 1975
C) 1984
D) 1962
Related Questions - 5
प्रथम लोक सभा के अध्यक्ष कौन थे ?
A) हुकुम सिंह
B) जी.वी. मावलंकर
C) के.एम.मुंशी
D) यू.एन. ढेबर