Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.

2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है

3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत के संविधान में तीन प्रकार की सेवाओं का उल्लेख है जो कि इस प्रकार है -


A) नौसेना, वायु सेना तथा थल सेना।
B) असैनिक, सैनिक तथा अर्द्ध-सैनिक
C) अखिल भारतीय सेवाएं, केन्द्रीय सेवाएं तथा राज्जीय सेवाएं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय नागरिकों का मूल अधिकार नहीं है ?


A) कार्य का अधिकार
B) छुआछूत की रोकथाम
C) भाषण की स्वतंत्रता
D) धर्म की स्वतंत्रता

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?


A) राज्य की सुरक्षा के हित में।
B) दूसरे देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बन्धों के लिए।
C) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए।
D) उपरोक्त सभी के आधार पर।

View Answer

Related Questions - 4


क्षेत्रिय परिषदों का प्रयोजन-


A) मूल संविधान में किया गया।
B) राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 में किया गया।
C) 42वें संशोधन द्वारा किया गया।
D) 44वें संशोधन द्वारा किया गया।

View Answer

Related Questions - 5


भारत की नागरिकता के लिए प्रार्थनापत्र देने से पूर्व किसी भी व्यक्ति को भारत में कितनी अवधि का निवास आवश्यक है ?


A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 10 वर्ष

View Answer