निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.
2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है
3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने से पहले किसी व्यक्ति के लिए न्यूनतम कितने समय तक भारत में रहना अनिवार्य है ?
A) 14 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 7 वर्ष
D) 10 वर्ष
Related Questions - 2
राज्यों की भाषा के आधार पर गठिन करने हेतु 1948 में गठित प्रथम आयोग का अध्यक्ष का अध्यक्ष कौन था ?
A) जस्टिस वान्वू
B) जस्टिस एम. सी. महाजन
C) जस्टिम एम. के. धर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्न में से एक भारत संघ का सहराज्य था और बाद में पूरा राज्य बन गया ।
A) अरुणाचल प्रदेश
B) सिक्किम
C) झारखंड
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 4
जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?
A) मुख्य सचिव (chief secretary)
B) प्रभारी सचिव
C) संभागायुक्त (Divisional Commissioner)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
स्वतंत्रता के अधिकार को किस आधार पर सीमित किया जा सकता है ?
A) राज्य की सुरक्षा के हित में।
B) दूसरे देशों के साथ मित्रतापूर्ण सम्बन्धों के लिए।
C) सार्वजनिक व्यवस्था के लिए।
D) उपरोक्त सभी के आधार पर।