निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.
2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है
3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.
उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?
A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
भारत के प्रथम विधि अधिकारों के रुप में कौन जाना जाता है ?
A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
B) भारत का विधि मंत्री
C) भारत का महान्यायवादी
D) विधि सचिव
Related Questions - 2
मूलभूत (मौलिक) अधिकारों का प्रमुख उद्देश्य है -
A) समाज के समाजवादी ढाँचे को बढ़ावा देना
B) व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
C) न्यायापालिका की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना
D) उपर्युक्त सभी को सुनिश्चिम करना
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -
1 केवल राज्य सभा में यह शक्ति निहित है कि वह यह घोषणा करे कि राज्य सूची में से किसी विषय के सम्बन्ध में राष्ट्रीय हित में संसद विधि बन सकती है
2 आपात की अद्घोषणा का अनुमोदन करने वाले संकल्प केवल लोक सभा द्वारा पारित किए जाते हैं
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है
A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से लोक सभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) कभी भी नहीं रहे ?
A) के.वी.के. सुन्दरम्
B) जी.एस. ढिल्लो
C) बलिराम भगत
D) हुकुम सिंह
Related Questions - 5
मौलिक अधिकारों के अन्तर्गत कौनसा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से सम्बन्धित है ?
A) अनुच्छेद 17
B) अनुच्छेद 19
C) अनुच्छेद 23
D) अनुच्छेद 24