Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.

2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है

3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


उच्च न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु जारी समादेश को क्या कहते हैं ?


A) परमादेश
B) अधिकार पृच्छा
C) उत्प्रेरण लेख
D) संवैधानिक उपचार का अधिकार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियन्त्रय का अंग नहीं है ?


A) लोक लेखा समिति
B) भारत का नियन्त्रक व महालेखा परीक्षक
C) प्राक्कलन समिति
D) सार्वजनिक उपक्रम समिति

View Answer

Related Questions - 3


जिला कलेक्टर किस अधिकारी के अधीनस्थ कार्य करते हैं ?


A) मुख्य सचिव (chief secretary)
B) प्रभारी सचिव
C) संभागायुक्त (Divisional Commissioner)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत के राष्ट्रपति ________की अनुशंसा पर लोक सभा को भंग कर सकते हैं ?


A) राज्य सभा
B) चुनाव आयोग
C) भारत के मुख्य न्यायाधीश
D) मंत्रिपरिषद्

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) भारत में प्रत्येक राज्य के राज्यक्षेत्र में एक उच्च न्यायालय विद्यमान है.


कारण (R) भारत के संविधान में प्रावधान है कि प्रत्येक राज्य में एक उच्च न्यायालय हो


A) A और R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer