Question :

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -


1 नगालैण्ड, असम, मणिपुर, आध्र प्रदेश, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश तथा गोवा की प्रादेशिक माँगों को देखते हुए भारत के संविधान में अनुच्छेद 371A से लेकर 3711 अन्तर्विष्ट किए गए.

2 भारत तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधानों में राजतंत्र (संघ और राज्य) हैं, किन्तु नागरिकता इकहरी है

3 कोई व्यक्ति जो देशीयकरण द्वारा भारत का नागरिक है, कभी भी अपनी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है.

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सही है ?


A) 1, 2 और 3
B) 1 और 3
C) केवल 3
D) केवल 1

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


राज्य पुनर्वठन आयोग ने 1 नवम्बर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ राज्य बनाए ?


A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
B) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के समावेशन का उद्देश्य है


A) सामाजिक लोकतन्त्र
B) गांधीवादी लोकतन्त्र
C) सामाजिक और लोकतन्त्र
D) राजनीतिक लोकतन्त्र

View Answer

Related Questions - 3


संसद द्वारा संकटकाल की घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है ?


A) 14 दिन
B) 7 माह
C) 3 माह
D) 1 माह

View Answer

Related Questions - 4


भारत के प्रथम विधि अधिकारों के रुप में कौन जाना जाता है ?


A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
B) भारत का विधि मंत्री
C) भारत का महान्यायवादी
D) विधि सचिव

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) भारतीय संविधान मूलतः संघात्मक स्वरुप (Federal in Form) का है.
कारण (R) अनुच्छेद 352 में राज्यों में संवैधानिक तंत्र की विफलता की दशा के प्रावधान हैं


A) A और R दोनों सही हैं, और R, Aका सही स्पष्टीकरण है
B) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R, Aका सही स्पष्टीकरण नहीं है
C) A सही है, परन्तु R गलत है
D) A गलत है, परन्तु R सही है

View Answer