भारत का पहला पनडुब्बी पर्यटन किस राज्य में शुरू किया जायेगा?
A) ओडिशा
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) केरल
Answer : C
Description :
गुजरात सरकार देश का पहला पनडुब्बी पर्यटन शुरू करने जा रहा है. यह प्रोजेक्ट द्वारका शहर के तट पर एक छोटे से द्वीप बेट द्वारका के आसपास शुरू की गयी है. इसके लिए गुजरात सरकार ने मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) के साथ हाथ मिलाया है. इस प्रोजेक्ट के दिवाली 2024 से पहले शुरू होने की संभावना है. इस टूरिस्ट पनडुब्बी का भार लगभग 35 टन होगा और इसकी क्षमता 30 यात्रियों को ले जाने की होगी.
Related Questions - 1
हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने किस जहाज को सेवामुक्त किया?
A) ':खंडेरी':
B) ':चीता':
C) ':करंज':
D) ':वेला':
Related Questions - 2
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पहले ग्रीन अमोनिया प्लांट के लिए किसके साथ समझौता किया है?
A) आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स
B) टाटा केमिकल्स लिमिटेड
C) चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
D) दीपक फर्टिलाइजर्स
Related Questions - 3
सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2024 'संस्थागत श्रेणी' में किसे प्रदान किया गया?
A) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल
B) 60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल (यूपी)
C) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
D) नेशनल कोस्ट गार्ड
Related Questions - 4
भारतीय नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) कृष्णा स्वामीनाथन
B) दिनेश के त्रिपाठी
C) संजय जसजीत सिंह
D) किरण देशमुख
Related Questions - 5
फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नामित किया गया है?
A) एलिज़ाबेथ बोर्न
B) गैब्रियल अटाल
C) सेबेस्टियन लेकोर्नू
D) इमैनुएल मैक्रॉन