केंद्र सरकार ने 'पृथ्वी विज्ञान' योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है?
A) 3,797 करोड़
B) 4,797 करोड़
C) 5,797 करोड़
D) 6,797 करोड़
Answer : B
Description :
केंद्र सरकार ने पृथ्वी विज्ञान योजना (PRITHVI VIGYAN scheme) के लिए लगभग 4,797 करोड़ रुपये आवंटित किये है. इस योजना में पांच चल रही उप-योजनाएँ शामिल हैं, जिसमें वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग अवलोकन प्रणाली और सेवाएँ (ACROSS), महासागर सेवाएँ, मॉडलिंग अनुप्रयोग, संसाधन और प्रौद्योगिकी (O-SMART) आदि शामिल है. पृथ्वी योजना का उद्देश्य वायुमंडल, महासागर के दीर्घकालिक अवलोकनों को बढ़ाना देना है.
Related Questions - 1
'प्रवासी भारतीय दिवस' प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A) 07 जनवरी
B) 08 जनवरी
C) 09 जनवरी
D) 10 जनवरी
Related Questions - 2
आईएससीसी-प्लस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाली पहली कंपनी कौन बनी है?
A) श्रीराम केमिकल
B) रिलायंस इंडस्ट्री
C) अडानी समूह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन हो गया है, वह किस देश के दिग्गज फुटबॉलर थे?
A) फ्रांस
B) पुर्तगाल
C) इटली
D) जर्मनी
Related Questions - 4
भारतीय नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A) कृष्णा स्वामीनाथन
B) दिनेश के त्रिपाठी
C) संजय जसजीत सिंह
D) किरण देशमुख
Related Questions - 5
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र के अध्यक्ष कौन है जो इस समय भारत की यात्रा पर है?
A) एंटोनियो गुटेरेस
B) डेनिस फ्रांसिस
C) अजय बग्गा
D) रुचिरा कंबोज