Question :

केंद्र सरकार ने 'पृथ्वी विज्ञान' योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये है?


A) 3,797 करोड़
B) 4,797 करोड़
C) 5,797 करोड़
D) 6,797 करोड़

Answer : B

Description :


केंद्र सरकार ने पृथ्वी विज्ञान योजना (PRITHVI VIGYAN scheme) के लिए लगभग 4,797 करोड़ रुपये आवंटित किये है. इस योजना में पांच चल रही उप-योजनाएँ शामिल हैं, जिसमें वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान-मॉडलिंग अवलोकन प्रणाली और सेवाएँ (ACROSS), महासागर सेवाएँ, मॉडलिंग अनुप्रयोग, संसाधन और प्रौद्योगिकी (O-SMART) आदि शामिल है. पृथ्वी योजना का उद्देश्य वायुमंडल, महासागर के दीर्घकालिक अवलोकनों को बढ़ाना देना है.


Related Questions - 1


हाल ही में स्वदेश दर्शन 2.0 योजना में किस वन्यजीव अभयारण्य को शामिल किया गया?


A) कोटागढ़ वन्यजीव अभयारण्य
B) सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य
C) हदागढ़ वन्यजीव अभयारण्य
D) डेब्रीगढ़ वन्यजीव अभयारण्य

View Answer

Related Questions - 2


किस भारतीय कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से जेनेरिक दवाओं के लिए मंजूरी मिली है?


A) सन फार्मास्युटिकल
B) सिप्ला लिमिटेड
C) जायडस
D) लूपिन

View Answer

Related Questions - 3


सत्र 2022-23 के लिए बीसीसीआई अवार्ड 2024 में 'पॉली उमरगर' अवॉर्ड किसने जीता?


A) जसप्रीत बुमराह
B) मोहम्मद शमी
C) शुभमन गिल
D) रवीचंद्रन अश्विन

View Answer

Related Questions - 4


कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए 'राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार' 2023 किसे प्रदान किया जायेगा?


A) टाटा ग्रुप
B) ओडिशा माइनिंग कॉर्पोरेट लिमिटेड
C) रिलायंस फाउंडेशन
D) एनटीपीसी

View Answer

Related Questions - 5


भारत कितने वर्षों के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के सदस्य के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया है?


A) 2 वर्ष
B) 4 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 6 वर्ष

View Answer