Question :

प्रकाश-संश्लेषण किसमें होता है?


A) पेड़ों की जड़ों में
B) पेड़ों के तने में
C) फलों में
D) पेड़ों की पत्तियों में

Answer : D

Description :


पौधे की पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।


Related Questions - 1


ग्रीनहाउस प्रभाव के कारण-


A) पृथ्वी का तापमान कम हो रहा है
B) पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है
C) पृथ्वी का तापमान स्थिर है
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


एन्जाइम होते है -


A) सूक्ष्म जीव
B) प्रोटीन
C) अकार्बनिक यौगिक
D) फफूँदी (Moulds)

View Answer

Related Questions - 3


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौनसा पदार्थ जल में नहीं घुलता है ?


A) दूध
B) शहद
C) ऐल्कोहॉल
D) तेल

View Answer

Related Questions - 5


जब किसी पुष्प का पराग उसी पौधे के परागण प्रकार के वर्तिकाग्र (स्टिग्मा) में अन्तरित कर दिया जाता है, तो उसे कहा जाता है-


A) आटोगेमी (स्वयुग्मन)
B) एलोगेमी
C) जेनोगेमी (परनिषेचन)
D) सजातपुष्पी परागण

View Answer