Question :

किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?


A) विसरण
B) अवशोषण
C) परासरण
D) इलेक्ट्रोफोरेसिस

Answer : C

Description :


किडनी की समस्या के रोगियों के (अपोहन) डाइलिसिस की प्रक्रिया में परासरण का प्रयोग किया जाता है।


Related Questions - 1


किसी निश्चित क्षेत्र जैसे तालाब आदि में पौधों व जन्तुओं के बीच पारस्परिक सम्बन्ध को कहा जाता है -


A) बायोम (biome)
B) समुदाय (Community)
C) पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem)
D) बायोस्फियर (Biosphere)

View Answer

Related Questions - 2


यकृत कई कार्य करता है, उनमें से एक कार्य है-


A) ऊतक लयन
B) प्रोटीनों का पाचन
C) ग्लाइकोजनोत्पत्ति
D) लवण संतुलन बनाए रखना

View Answer

Related Questions - 3


स्फिग्मोमैनोमीटर चिकित्सकीय उपकरण का उपयोग किसके परीक्षण के लिए किया जाता है?


A) हॉर्मोन क्रिया
B) ब्रेन ट्यूमर
C) आँत का कार्य
D) रक्त चाप

View Answer

Related Questions - 4


‘गैसोहॉल’ पर्यावरण मित्र ईधन है, जो _________ के मिश्रण से बनता है-


A) पेट्रोल तथा डीजल
B) पेट्रोल तथा इथेनॉल
C) डीजल तथा इथेनॉल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते है?


A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) आक्सीजन
C) नाइट्रोजन
D) हाइड्रोजन

View Answer