Question :

सामान्यतः वायरस निम्नलिखित को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है-


A) फ्लोएम
B) मज्जा
C) कॉर्टेक्स
D) तनाग्र

Answer : D

Description :


सामान्यतः Virus  तनाग्र (stem) को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
A. इलेक्ट्रोएनसिफैलोग्राफ 1. ह्रदय रोगों का निदानकारी यन्त्र
B. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ 2. मस्तिष्क रोगों का निदानकारी यन्त्र
C. स्फिग्नोमैनोमीटर 3. ह्रदय की धड़कन सुनना
D. स्टेथोस्कोप 4. रक्तचाप नापना

 

कूट  :  A  B  C  D


A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 3, 4, 1, 2
D) 4, 3, 2, 1

View Answer

Related Questions - 2


उपापचयी एन्जाइम (Metabolic enzyme) अनुपस्थित होता है


A) कवकों में
B) जीवाणुओं में
C) विषाणुओं में
D) शैवालों में

View Answer

Related Questions - 3


चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन-सा तत्व सहायक है ?


A) रेल ब्लड सेल्स
B) ह्राइट ब्लड सेल्स
C) लिम्फोसाइट्स
D) थ्रोम्बोसाइट्स

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन जीश्ती परीक्षा (Biopsy) को स्पष्ट करता है?


A) कृत्रिम वातावरण में जीवन का एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन
B) वातावरण में जीवन के प्रकारों का मूल्यांकन करना
C) मृत्यु के कारण जानने के लिए मृत्यु के बाद शरीर की परीक्षा करना
D) एक डॉक्टरी परीक्षण की तकनीकी, जिसमें कोष तथा तन्तुओं की सहायता ली जाती है

View Answer

Related Questions - 5


कटहल (Jack fruit) में माँसल खाने योग्य भाग है -


A) सहपत्र (Bracts)
B) सहपत्रक (Bractlet)
C) सहपत्र और परिदलपुंज (Bracts and perianth)
D) परिदलपुंज (Perianth)

View Answer