Question :

आरोहण मूल (Climbing root) पाई जाती है-


A) पान में
B) ऑर्किड्स में
C) सतावर में
D) बरगद में

Answer : A

Description :


आरोहण मूल (Climbing root) पान में पायी जाती है।

 

बरगद में स्तम्भ मूल (Prop roots) पाया जाता है जो पौधे को सहायता प्रदान करता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है, सही विकल्प चुनिए-

 

1. यूग्लीन – जन्तु एवं वनस्पति की संयोजी कड़ी

2. नियोपिलाइना – आर्थ्रोपोडा मौलस्का की संयोजी कड़ी

3. पेरीपेटस – एनीलिडा-आर्थ्रोपोडा की संयोजी कड़ी

4. ऑर्किआप्टेरिक्स – सरीसृप तथा पक्षियों की संयोजी कड़ी


A) 1, 3, 4
B) 2
C) 2, 3
D) 3, 4

View Answer

Related Questions - 2


‘गोएटर’ अथवा थायरॉइड ग्रांथि की अस्वाभाविक वृद्धि निम्न की कमी से होती है


A) आयोडीन
B) लौह
C) कैल्सियम
D) पोटैशियम

View Answer

Related Questions - 3


अधिकांश पादप वायरस में जेनेटिक पदार्थ है -


A) डी. एऩ. ए.
B) आर. एन. ए.
C) प्रोटीन
D) लाइसोजाइम

View Answer

Related Questions - 4


मानव विकास (Evolution of man) कहाँ हुआ -


A) मध्य अफ्रीका
B) मध्य एशिया
C) आस्ट्रेलिया
D) अमेरीका

View Answer

Related Questions - 5


समवृत्ति अंग (Analogous organs) हैं-


A) चमगादड़ के पंख व तितली के पंख
B) मनुष्य के हाथ व घोड़े के अग्रपाद
C) तितली के पंख व मच्छर के पंख
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer