Question :

आरोहण मूल (Climbing root) पाई जाती है-


A) पान में
B) ऑर्किड्स में
C) सतावर में
D) बरगद में

Answer : A

Description :


आरोहण मूल (Climbing root) पान में पायी जाती है।

 

बरगद में स्तम्भ मूल (Prop roots) पाया जाता है जो पौधे को सहायता प्रदान करता है।


Related Questions - 1


पौधे जो अपना खाद्य बना सकते हैं, कहलाते हैं-


A) आटोट्राफ
B) हेटेरोट्राफ
C) सैप्रोफाइट
D) पैरासाइट

View Answer

Related Questions - 2


मलेरिया रोग प्रभावित करता है-


A) ह्रदय को
B) फेफड़ो को
C) प्लीहा को
D) वृक्क को

View Answer

Related Questions - 3


आँखों के दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब है -


A) वास्तविक एवं उल्टा
B) सीधा एवं वास्तविक
C) आभासी एवं सीधा
D) परिवर्धित एवं वास्तविक

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु द्विलिंगी (Hemaphrodite) होता हैं ?


A) मधुमक्खी (Honey Bee)
B) एस्केरिस (Ascaris)
C) जोंक (Leach)
D) मक्खी (Honey Fly)

View Answer

Related Questions - 5


अशुद्धि से पूर्ण रुप से मुक्त परम शुद्ध जल को कहा जाता है-


A) आसुत जल
B) खनिज जल
C) झरने का जल
D) उबाला हुआ जल

View Answer