Question :

प्रायः किस जीव को किसान का अच्छा मित्र कहा जाता है?


A) केंचुआ
B) टिड्डा
C) मधुमक्खी
D) चींटी

Answer : A

Description :


केंचुआ (Earthworm) को किसान का मित्र कहा जाता है।

 

केंचुआ के मल में यूरिया पाया जाता है इससे Vermi Compost बनाया जाता है।

 

केंचुआ पालन को Vermi Culture कहते हैं।


Related Questions - 1


बी. सी. जी. का अर्थ है -


A) बैसिलस कैलेमिटी ग्यूरेन
B) बैक्टीरियल कल्चर ग्रोथ
C) बैसिलस कल्चर ग्रोथ
D) बैक्टीरियल कैल्कुलेटिंग ग्रोथ

View Answer

Related Questions - 2


जोंक (Leech) अपने शिकार से लगातार रक्त धारा प्राप्त करता है ________________  को उसमें उड़ेल कर |


A) हिपैरिन
B) हिरुडिन
C) इन्सुलिन
D) पेप्सिन

View Answer

Related Questions - 3


कोशिका के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है ?


A) कोशिकाओं के आकार और आमाप विशिष्ट कार्य से सम्बन्धित होते हैं
B) कुछ कोशिकाओं के बदलते आकार होते हैं
C) प्रत्येक कोशिका में निष्पादन की अपनी क्षमता होती है
D) सभी देह ऊतकों में एक ही प्रकार की कोशिकाएँ विद्यमान हैं

View Answer

Related Questions - 4


कार्बन डाइऑक्साइड युक्त रक्त कहाँ ऑक्सीकृत होता है ?


A) लीवर में
B) आमाशय में
C) फेफड़ो में
D) किडनी में

View Answer

Related Questions - 5


‘क्रायोथिरेपी’ क्या है ?


A) गर्म उपचार
B) बर्फ द्वारा उपचार
C) मालिश द्वारा उपचार
D) किरणों द्वारा उपचार

View Answer