Question :

प्रायः किस जीव को किसान का अच्छा मित्र कहा जाता है?


A) केंचुआ
B) टिड्डा
C) मधुमक्खी
D) चींटी

Answer : A

Description :


केंचुआ (Earthworm) को किसान का मित्र कहा जाता है।

 

केंचुआ के मल में यूरिया पाया जाता है इससे Vermi Compost बनाया जाता है।

 

केंचुआ पालन को Vermi Culture कहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौनसा साधारणतया वायुप्रदूषक (Pollutant) नहीं है ?


A) CO2
B) CO
C) SO2
D) हाइड्रोकार्बन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा मांसभक्षी पौधा है ?


A) हिबिस्कस
B) बटरवर्ट्स
C) पोम्पी
D) मिमोसा

View Answer

Related Questions - 3


एन्टीजन (Antigen) है -


A) एण्टीबॉडी के विपरीत
B) एण्टीबॉडी का अवशेष
C) एण्टीबॉडी के निर्माण हेतु उत्प्रेरक
D) एण्टीबॉडी का फल

View Answer

Related Questions - 4


जीवाणु को पादप मानते है, क्योंकि


A) इनमें दृढ़ कोशिका भित्ति होती है
B) वे गति नहीं करते है
C) सभी जगह उपस्थित होते हैं
D) विखण्डन (Fission) द्वारा (Multiply) करते हैं

View Answer

Related Questions - 5


वर्गीकरण (Classification) की आधार इकाई है -


A) जीनस (Exocoetus)
B) स्पीशीज (Species)
C) वर्ग (Group)
D) फाइलम (Phylum)

View Answer