Question :

हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ-


A) आनुवंशिक कोड की खोज में
B) ओरल कान्ट्रासेप्टिव के लिए
C) प्रतिरक्षा विज्ञान (Immounology) के लिए
D) हॉर्मोन (Hormone) की खोज हेतु

Answer : A

Description :


हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार आनुवंशिक कोड (Genetic code) के लिए 1968 ईo में दिया गया।


Related Questions - 1


वायरस (Virus) की सर्वप्रथम खोज किसने की थी ?


A) W.M. Stanley
B) K.M. Smith
C) D. lwanowski
D) E.C. Stakman

View Answer

Related Questions - 2


न उड़ने वाला पक्षी है -


A) मोर (Peacock)
B) बतख (Duck)
C) ईमू (Emu)
D) हंस (Swan)

View Answer

Related Questions - 3


कार्बनिक यौगिकों के विखण्डन से ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है -


A) उपापचय (Metabolism)
B) उपचय (Anabolism)
C) अपचय (Catabolism)
D) नरभक्षिता (Cannibalism)

View Answer

Related Questions - 4


फलों के पकने से पहले गिरने पर कुछ मामलों में उपज की महत्वपूर्ण हानि होती है। इसे किसके द्वारा रोका जा सकता है ?


A) समुचित सिंचाई द्वारा
B) ऑक्सिन के छिड़काव द्वारा
C) उर्वरक के प्रयोग को बढ़ाकर
D) खनिजों की उपलब्धता को बढ़ाकर

View Answer

Related Questions - 5


प्लेग किसके द्वारा फैलता है ?


A) रैट फ्ली (Rat flea) के काटने से
B) चूहों के काटने से
C) उपर्यक्त दोनों के काटने से
D) उपर्युक्त में से किसी के द्वारा नहीं

View Answer