Question :

हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ-


A) आनुवंशिक कोड की खोज में
B) ओरल कान्ट्रासेप्टिव के लिए
C) प्रतिरक्षा विज्ञान (Immounology) के लिए
D) हॉर्मोन (Hormone) की खोज हेतु

Answer : A

Description :


हरगोविन्द खुराना को नोबेल पुरस्कार आनुवंशिक कोड (Genetic code) के लिए 1968 ईo में दिया गया।


Related Questions - 1


जो पादप जीवन में केवल एक बार पुष्प धारण करते हैं, कहलाते हैं-


A) पोलीकार्पिक (Polycarpic)
B) मोनोकार्पिक (Monocarpic)
C) निद्वार सम्पुटी (Cleistocarpic)
D) पेरीकार्पिक (Pericarpic)

View Answer

Related Questions - 2


द्विनाम पद्धति का अर्थ है कि प्रत्येक जीव के-


A) दो नाम है, एक वैज्ञानिक का और दूसरा प्रचलित
B) एक नाम में जीनस और दूसरे में स्पिसीज जाति के शब्द होते हैं
C) एक नाम दो वैज्ञानिकों ने बताया
D) दो नामों में से एक वैज्ञानिक का और दूसरा लेटिन है

View Answer

Related Questions - 3


पौधों में CO2 का अवशोषण और O2 का निकास किस क्रिया से होता है?


A) वाष्पोत्सर्जन
B) श्वसन
C) अन्तः परासरण
D) प्रकाशसंश्लेषण

View Answer

Related Questions - 4


वह बीमारी जिसमें खून का थक्का आसानी से नहीं जमता है, उसे क्या कहते हैं?


A) सिकल सेल एनीमिया
B) हीमोफीलिया
C) मलेरिया
D) कैन्सर

View Answer

Related Questions - 5


श्वसन क्रिया किसके द्वारा नियन्त्रित है ?


A) सेरेब्रम
B) सेरीबेलम
C) स्पाइनल कॉर्ड
D) मेड्यूला ऑबलांगेटा

View Answer