Question :

एक कोशिका में सर्वाधिक पाए जाने वाले पदार्थ है-


A) न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic acid)
B) वसा (Fats)
C) कार्बोहाइड्रेट्स (Carbohydrates)
D) प्रोटीन (Protein)

Answer : D

Description :


कोशिका में सबसे अधिक प्रोटीन पाया जाता है।

* Protein cell के निर्माण से सहायक होता है।


Related Questions - 1


ऊर्जा (Energy) का पिरामिड होता हैं - 


A) सदैव सीधा (Upright)
B) सदैव उल़्टा (Inverted)
C) सीधा व उल्टा दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


चोट लगने पर रक्तस्राव को रोकने एवं रक्त जमने में कौन-सा तत्व सहायक है ?


A) रेल ब्लड सेल्स
B) ह्राइट ब्लड सेल्स
C) लिम्फोसाइट्स
D) थ्रोम्बोसाइट्स

View Answer

Related Questions - 3


मलेरिया रोग प्रभावित करता है-


A) ह्रदय को
B) फेफड़ो को
C) प्लीहा को
D) वृक्क को

View Answer

Related Questions - 4


खाद्य-पदार्थों में अधिक मात्रा में नमक और चीनी डालकर उन्हें लम्बे समय तक परिरक्षित किया जा सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अधिक नमक और चीनी-


A) सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का द्रव्य-सकुंचन करते हैं
B) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाएं फट जाती हैं
C) के कारण सूक्ष्मजीवी कोशिकाओं का आकार बदल जाता है
D) खाद्य-पदार्थों से पानी निकाल देते हैं

View Answer

Related Questions - 5


नाइट्रोजन फिक्सिंग जीवाणु सामान्यतता पाए जाते हैं ?


A) परजीवी पौधों में
B) अधिपादपीय पौधों में
C) लेग्युमिनस पौधों में
D) जलीय पौधों में

View Answer