Question :

भारत में सबसे अधिक खाया जाने वाला अनाज है-


A) गेहूँ (Wheat)
B) मक्का (Maize)
C) बाजरा (Pearl millet)
D) चावल (Rice)

Answer : D

Description :


चावल भारत में सबसे अधिक खाया जाने वाला अनाज है।

 

सबसे अधिक चावल का उत्पादन पश्चिम बंगाल में होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस एक भारतीय वैज्ञानिक ने, पादपों में जल के लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धान्त प्रस्तावित किया ?


A) जे. सी. बोस
B) बीरबल साहनी
C) पी. माहेश्वरी
D) एन.एस.परिहार

View Answer

Related Questions - 2


मछली निम्नलिखित की सहायता से साँस लेती है-


A) फेफड़े
B) त्वचा
C) गिल
D) पंख

View Answer

Related Questions - 3


स्तनधारियों का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण है -


A) तन्तु पट (Diaphragm)
B) चार कोष्ठीय ह्रदय (Four chamberd heart)
C) दाँत विन्यास (Dentition)
D) अत्यधिक विकसित मस्तिष्क (Highly Developed brain)

View Answer

Related Questions - 4


वनस्पति कोशिका तथा प्राणि कोशिका का अन्तर किसकी उपस्थिति से स्पष्ट होता है?


A) कोशा भित्ति
B) माइटोकॉण्ड्रिया
C) केन्द्रिका
D) प्लाज्मा झिल्ली

View Answer

Related Questions - 5


वाटसन एवं क्रिक ने जिस DNA अणु की संरचना का प्रतिरुप प्रस्तुत किए उसे अब कहते हैं-


A) A-DNA
B) Z-DNA
C) B-DNA
D) D-DNA

View Answer