Question :

जलीय काई (Water bloom) का कारण है-


A) हरे शैवाल
B) जीवाणु
C) हाइड्रिला
D) नील-हरित शैवाल (Blue-green algae)

Answer : D

Description :


जलीय काई (Water bloom) का कारण नील हरित शैवाल होता है।


Related Questions - 1


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


वायरस होते है -


A) एककोशिकीय (Unicellular)
B) अकोशिकीय (Acellular)
C) बहुकोशिकीय (Multicellular)
D) स्वतंत्र जीन (Independent genes)

View Answer

Related Questions - 3


सेलुलर और मॉलीकुलर जीव विज्ञान का केन्द्र स्थित है-


A) नई दिल्ली में
B) पटना में
C) जयपुर में
D) हैदराबाद में

View Answer

Related Questions - 4


तितली, पक्षी और चमगादड़ के पंख हैं-


A) समजात अंग
B) समवृत्ति अंग
C) असम्बन्धित अंग
D) अवशोषी अंग

View Answer

Related Questions - 5


लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-


A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर

View Answer