Question :

बरसात के दिनों में भूमि फिसलनदार (Slippery) हो जाती है-


A) हरित-शैवाल के कारण
B) नील- हरित शैवाल के कारण
C) माँस के कारण
D) ब्राउन शैवाल के कारण

Answer : B

Description :


नील-हरित शैवाल के कारण बरसात के दिनों में भूमि फिसलनदार (Slippry) हो जाती है।


Related Questions - 1


‘O’ रक्त समूह वाले आदमी का रक्त किसे दिया जा सकता है ?


A) A रक्त समूह को
B) B रक्त समूह को
C) AB रक्त समूह को
D) सभी रक्त समूह को

View Answer

Related Questions - 2


हॉर्मोन ऐड्रिनलिन-


A) रक्त शर्करा के स्तर के नियन्त्रण में सहायक होता है
B) जब कोई बहुत गुस्से में होता है या चिन्तित होता है, तो यह तनाव के स्तर के समंजन में शरीर की सहायता करता है
C) लम्बाई नियन्त्रण में सहायता करता है
D) शरीर के विद्युत्-अपघट्यों के सन्तुलन पर नियन्त्रण रखने में सहायता करता है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शैवाल अगर-अगर (Agar-Agar) निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है?


A) नॉस्टॉक (Nostoc)
B) फ्यूकस (Fucas)
C) ग्रेसीलेरिया (Gracilaria)
D) स्पाइरोगायरा (Spirogyra)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाहक (Vector) तथा रोग का जोड़ा सही है ?


A) क्यूलेक्स - फाइलेरियेसिस
B) गृहमक्खी - पीत ज्वर
C) सैण्डफालाई - प्लेग
D) पैरामीशियम - अमीबियासिस

View Answer

Related Questions - 5


बेरियम मील __________  के लिए प्रयुक्त होता है?


A) रक्त समूह की जाँच करने
B) पोषण नाल के X-किरण
C) मस्तिष्क का X-किरण
D) तीनों में कोई सही नहीं है

View Answer