Question :

आर.एन.ए. (R.N.A.) की संरचना में डी.एन.ए. में उपस्थित थाइमिन (Thiamine) के स्थान पर होता है-


A) एडीनीन (Adenine)
B) ग्वानीन (Guanine)
C) साइटोसीन (Cytosine)
D) यूरेसिल (Uracil)

Answer : D

Description :


RNA की संरचना में DNA में उपस्थित थाइमिन (Thiamine) के स्थान पर यूरेसिल (Uracil) होता है।

 

* DNA में Nitrogenous Base दो प्रकार का होता है।

* Purina के अन्तर्गत Adenine, Guanine आता है |

* Pyrimidine के अन्तर्गत Cytocine एवं thymine आता है।


Related Questions - 1


इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का उच्चतम आवर्धन (Magnification) होता है-


A) 2,000 गुना
B) 20,00,000 गुना
C) 20,000 गुना
D) 2,00,000 गुना

View Answer

Related Questions - 2


मौन घाटी (Silent valley) जहाँ पादपों और जन्तुओं की दुर्लभ जातियाँ हैं, कहाँ पर हैं -


A) कश्मीर
B) कूलू
C) केरल
D) मध्य प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन जीश्ती परीक्षा (Biopsy) को स्पष्ट करता है?


A) कृत्रिम वातावरण में जीवन का एक मनोवैज्ञानिक अध्ययन
B) वातावरण में जीवन के प्रकारों का मूल्यांकन करना
C) मृत्यु के कारण जानने के लिए मृत्यु के बाद शरीर की परीक्षा करना
D) एक डॉक्टरी परीक्षण की तकनीकी, जिसमें कोष तथा तन्तुओं की सहायता ली जाती है

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा पादप जीवित जीवाश्म (Fossil) है?


A) पाइनस
B) साइकस
C) मेटासिकोया
D) फर्न

View Answer

Related Questions - 5


प्रकाशसंश्लेषी वर्णक हरितलवक की झिल्ली में उपस्थित होते हैं-


A) थाइलेकॉइड के
B) फोटोग्लोबिन के
C) मैट्रिक्स के
D) हरितलवक आवरण के

View Answer