Question :

आर.एन.ए. (R.N.A.) की संरचना में डी.एन.ए. में उपस्थित थाइमिन (Thiamine) के स्थान पर होता है-


A) एडीनीन (Adenine)
B) ग्वानीन (Guanine)
C) साइटोसीन (Cytosine)
D) यूरेसिल (Uracil)

Answer : D

Description :


RNA की संरचना में DNA में उपस्थित थाइमिन (Thiamine) के स्थान पर यूरेसिल (Uracil) होता है।

 

* DNA में Nitrogenous Base दो प्रकार का होता है।

* Purina के अन्तर्गत Adenine, Guanine आता है |

* Pyrimidine के अन्तर्गत Cytocine एवं thymine आता है।


Related Questions - 1


कोशिका सिद्धान्त (Cell theory) प्रतिपादित किया-


A) ए.डी. हर्शे एवं एस. ई. लूरिया ने
B) सट्टन एवं बोवेरी (Sutton and Boveri) ने
C) श्लीडन एवं श्वान ने
D) जैकव एवं मोनाड ने

View Answer

Related Questions - 2


मिऑसिस के लिए कौनसा कथन सही है ?


A) मिऑसिस I समसूत्री विभाजन है
B) मिऑसिस I अर्द्धसूत्री विभाजन है
C) मिऑसिस II अर्द्धसूत्री विभाजन है
D) मिऑसिस I और II दोनों अर्द्धसूत्री विभाजन है

View Answer

Related Questions - 3


नाइट्रोजन फिक्सिंग जीवाणु सामान्यतता पाए जाते हैं ?


A) परजीवी पौधों में
B) अधिपादपीय पौधों में
C) लेग्युमिनस पौधों में
D) जलीय पौधों में

View Answer

Related Questions - 4


गुणसूत्रों (Chromosomes) पर जीनों की उपस्थिति का क्रम है -


A) गोलाकार (Rounded)
B) कुन्डलनीकार (Spirally coiled)
C) रेखाकार (Linear)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


अम्ल वर्षा वास्तव में मिश्रण है-


A) सल्फ्यूरिक अम्ल व नाइट्रिक अम्ल का
B) हेक्सेन व मीथेन का
C) ऐसीटिक अम्ल व ब्रोमीन का
D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल व सिट्रिक अम्ल का

View Answer