Question :

यीस्ट है-


A) प्रोकैरियोटिक
B) यूकैरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

Answer : B

Description :


यीस्ट यूकैरियोटिक होते हैं।

 

यूकैरियोटिक कोशिका में दोहरी झिल्ली का आवरण, केन्द्रक, आवरण से घिरा केन्द्रक पाया जाता है। जिसमें DNA, व हिस्टोन प्रोटीन पायी जाती है।

 

प्रोकैरियोटिक कोशिका में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है इसमें केवल DNA गुणसूत्र के रुप में कार्य करता है।

 

एक कोशिकीय जीव-वैसे जीव जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है Ex. Amoeba, Euglena etc.

 

वैसे जीव जिनका शरीर एक से अधिक कोशिका का बना होता है बहुकोशिकीय जीव कहलाते हैं। Ex. Man, Dog, mango, Tiger etc.


Related Questions - 1


साइकस में परागण (Pollination) किस माध्यम से होता है?


A) वायु (Air)
B) कीड़े (Insects)
C) जल (Water)
D) मनुष्य (Man)

View Answer

Related Questions - 2


उपापचय दर सर्वाधिक होती है -


A) चूहे में
B) मनुष्य में
C) हाथी में
D) बंदर में

View Answer

Related Questions - 3


जेली, स्टार्च, प्रोटीन उदाहरण है-


A) द्रव का गैस में विलयन
B) द्रव का द्रव में विलयन
C) द्रव का ठोस में विलयन
D) गैस का द्र्व में विलयन

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में लुप्त पक्षी है -


A) आर्कीओप्टोरिक्स (Archaeopteryx)
B) डोडो (Dodo)
C) आर्की ओराइनिस (Archaeorynis)
D) वस्टर्ड (Bostard)

View Answer

Related Questions - 5


सुपारी (Areca nut) का खाने योग्य भाग है -


A) बीजावरण
B) भ्रूणपोष (Endosperm)
C) अन्तः फलभित्ति (Emdocarp)
D) मध्य फलभित्ति (Mesocarp)

View Answer