Question :

यीस्ट है-


A) प्रोकैरियोटिक
B) यूकैरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

Answer : B

Description :


यीस्ट यूकैरियोटिक होते हैं।

 

यूकैरियोटिक कोशिका में दोहरी झिल्ली का आवरण, केन्द्रक, आवरण से घिरा केन्द्रक पाया जाता है। जिसमें DNA, व हिस्टोन प्रोटीन पायी जाती है।

 

प्रोकैरियोटिक कोशिका में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है इसमें केवल DNA गुणसूत्र के रुप में कार्य करता है।

 

एक कोशिकीय जीव-वैसे जीव जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है Ex. Amoeba, Euglena etc.

 

वैसे जीव जिनका शरीर एक से अधिक कोशिका का बना होता है बहुकोशिकीय जीव कहलाते हैं। Ex. Man, Dog, mango, Tiger etc.


Related Questions - 1


डायबीटिस इन्सीपिड्स रोग होता है-


A) ग्लूकेगोन की कमी से
B) इन्सुलिन की कमी से
C) थाइरॉक्सिन की कमी से
D) उपर्यक्त मे से किसी के द्वारा नहीं

View Answer

Related Questions - 2


आँखों के दृष्टिपटल पर बनने वाला प्रतिबिम्ब है -


A) वास्तविक एवं उल्टा
B) सीधा एवं वास्तविक
C) आभासी एवं सीधा
D) परिवर्धित एवं वास्तविक

View Answer

Related Questions - 3


कालाजार के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है -


A) जियार्डिया (Giardia)
B) ट्रिपेनोसोमा (Trypanosoma)
C) मोनो सिस्टस (Monocystes)
D) लीशमानिया (Leismania)

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से एक एन्जाइम का स्त्रावण (Secretion) यीस्ट द्वारा होता है जो किण्डन (fermentation) के लिए उत्तरदायी है, वह है-


A) इनवरटेज
B) लाइपेज
C) इनोलेज
D) जाइमेज

View Answer

Related Questions - 5


कोशिका में भोजन या ग्लूकोज का ऑक्सीकरण कहाँ होता है?


A) क्रोमोसोम्स
B) कोशिका द्रव्य
C) केन्द्रक
D) माइटोकॉण्ड्रिया

View Answer