Question :

यीस्ट है-


A) प्रोकैरियोटिक
B) यूकैरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

Answer : B

Description :


यीस्ट यूकैरियोटिक होते हैं।

 

यूकैरियोटिक कोशिका में दोहरी झिल्ली का आवरण, केन्द्रक, आवरण से घिरा केन्द्रक पाया जाता है। जिसमें DNA, व हिस्टोन प्रोटीन पायी जाती है।

 

प्रोकैरियोटिक कोशिका में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है इसमें केवल DNA गुणसूत्र के रुप में कार्य करता है।

 

एक कोशिकीय जीव-वैसे जीव जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है Ex. Amoeba, Euglena etc.

 

वैसे जीव जिनका शरीर एक से अधिक कोशिका का बना होता है बहुकोशिकीय जीव कहलाते हैं। Ex. Man, Dog, mango, Tiger etc.


Related Questions - 1


खून में कौन-सा अवयव नहीं होता है?


A) आरo बीo सीo
B) डब्ल्यूo बीo सीo
C) प्लासेन्टा
D) प्लाज्मा

View Answer

Related Questions - 2


पुनरुद्भवन (Regeneration) मिलता है-


A) कॉकरोच में
B) खरगोश में
C) मक्खी में
D) प्लैनेरिया में

View Answer

Related Questions - 3


मनुष्य और जानवरों की आँत में पाये जाने वाला जीवाणु है-


A) Bacillus brevis
B) Escherichia coli
C) Streptococcus lactis
D) Pseudomonas citri

View Answer

Related Questions - 4


पादपों में कैल्शियम के कार्य हैं-

 

1. कोशिका भित्ति की संरचना

2. अमीनो अम्ल तथा कार्बोहाइड्रेट के स्थानांतरण में सहायक

3. रन्ध्रों के खुलने तथा बन्द होने में आवश्यक

4. क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक


A) 1 तथा 2
B) 2 तथा 4
C) 1, 3, 4
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


पुरुषों के बंध्याकरण शल्य क्रिया को कहते है -


A) हिस्टेरोटोमी
B) सुपरमेक्टोमी
C) वैसेक्टोमी
D) गैमेंटेल्टोमी

View Answer