Question :

यीस्ट है-


A) प्रोकैरियोटिक
B) यूकैरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

Answer : B

Description :


यीस्ट यूकैरियोटिक होते हैं।

 

यूकैरियोटिक कोशिका में दोहरी झिल्ली का आवरण, केन्द्रक, आवरण से घिरा केन्द्रक पाया जाता है। जिसमें DNA, व हिस्टोन प्रोटीन पायी जाती है।

 

प्रोकैरियोटिक कोशिका में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है इसमें केवल DNA गुणसूत्र के रुप में कार्य करता है।

 

एक कोशिकीय जीव-वैसे जीव जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है Ex. Amoeba, Euglena etc.

 

वैसे जीव जिनका शरीर एक से अधिक कोशिका का बना होता है बहुकोशिकीय जीव कहलाते हैं। Ex. Man, Dog, mango, Tiger etc.


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा काला अजार रोग का परजीवी है ?


A) लीशमैनिया डोनोवानी (Leishmania donovani)
B) ट्रिपैनोसोमा गैम्बियन्स (Trypanosoma gambiense)
C) प्लास्मोडियम फाल्सीपेरम (Plasmodium falciparum)
D) वुचेरेरिया बैंक्रोफ्टाई (Wucheria banerofti)

View Answer

Related Questions - 2


किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है?


A) विसरण
B) अवशोषण
C) परासरण
D) इलेक्ट्रोफोरेसिस

View Answer

Related Questions - 3


मेण्डल अपने प्रयोग में सफल रहें, क्योंकि-


A) उन्होंने एक समय में एक लक्षण का अध्ययन किया
B) उन्होंने निरीक्षण का पूरा ब्यौरा रखा
C) उन्होंने F3 तक अध्ययन किया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


रूधिर मे एण्टीस्कंदन (Anticoagulant) पदार्थ मिलाया जाता है -


A) सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
B) सोडियम ऑक्सेलेट (Sodium oxalate)
C) पोटैशियम क्लोराइड (Pot. Chloride)
D) थ्राम्बोप्लास्टिन (Thromboplastin)

View Answer

Related Questions - 5


सूची I तथा सूची II की खोजें और वैज्ञानिकों के नाम को सुमेलित कीजिए-

 

   सूची-I    सूची-II
 A.  डीᵒ एनᵒ एᵒ संरचना  1.  जैकब और मोनोड
 B.  A, B, O रक्त समूह  2.  बारबरा मैक्लिन्टॉक
 C.  जम्पिंग जीन   3.  वाटसन और क्रिक
 D.  रेग्युलेटरी जीन  4.  लैंडस्टीनर

A) A-4, B-3, C-1, D-2
B) A-3, B-4, C-1, D-2
C) A-3, B-4, C-2, D-1
D) A-4, B-3, C-2, D-1

View Answer