Question :

यीस्ट है-


A) प्रोकेरियोटिक
B) यूकेरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

Answer : B

Description :


यीस्ट यूकेरियोटिक होते हैं।

 

यूकेरियोटिक कोशिका में दोहरी झिल्ली का आवरण, केन्द्रक आवरण से घिरा केन्द्रक पाया जाता है। जिसमें DNA, व हिस्टोन प्रोटीन पायी जाती है।

 

प्रोकैरियोटिक कोशिका में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है इसमें केवल DNA गुणसूत्र के रुप में कार्य करता है।

 

एक कोशिकीय जीव-वैसे जीव जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है Ex. Amoeba Euglena etc .

 

वैसे जीव जिनका शरीर एक से अधिक कोशिका का बना होता है बहुकोशिकीय जीव कहलाते हैं। Ex. Man, Dog, mango, Tiger etc


Related Questions - 1


किसी घोल की अम्लता या क्षारीयता नापने के लिए पीएच स्केल किसने सबसे पहले दिया?


A) फैंकॉइस रॉउल्ट
B) सोरेन सोरेनसेन
C) एडवर्ड फैंकलैंड
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


भूमि अपरदन (Soil erosion) की रोकथाम सम्भव है-


A) पुनः वन रोपण (Afforestation) से
B) वनों के विनाश (Deforestation) से
C) फसलों के प्रत्यावर्तन (Crop rotation) से
D) चरागाह प्रबन्ध से

View Answer

Related Questions - 3


समुद्री ककड़ी (सी-कुकम्बर) निम्नलिखित में से किसे इंगित करता है?


A) एक समुद्री शैवाल
B) एक समुद्री अकशेरुकी (इन्वर्टीब्रेट)
C) सलाद के लिए एक सब्जी
D) एक मछली

View Answer

Related Questions - 4


न उड़ने वाला पक्षी है -


A) मोर (Peacock)
B) बतख (Duck)
C) ईमू (Emu)
D) हंस (Swan)

View Answer

Related Questions - 5


एन्टीबायोटिक क्लोरेलिन प्राप्त होता है-


A) जीवाणु से
B) विषाणु से
C) शैवाल से
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer