Question :

यीस्ट है-


A) प्रोकैरियोटिक
B) यूकैरियोटिक
C) एककोशिक
D) बहुकोशिक

Answer : B

Description :


यीस्ट यूकैरियोटिक होते हैं।

 

यूकैरियोटिक कोशिका में दोहरी झिल्ली का आवरण, केन्द्रक, आवरण से घिरा केन्द्रक पाया जाता है। जिसमें DNA, व हिस्टोन प्रोटीन पायी जाती है।

 

प्रोकैरियोटिक कोशिका में हिस्टोन प्रोटीन नहीं होता है इसमें केवल DNA गुणसूत्र के रुप में कार्य करता है।

 

एक कोशिकीय जीव-वैसे जीव जिनका शरीर एक कोशिका का बना होता है Ex. Amoeba, Euglena etc.

 

वैसे जीव जिनका शरीर एक से अधिक कोशिका का बना होता है बहुकोशिकीय जीव कहलाते हैं। Ex. Man, Dog, mango, Tiger etc.


Related Questions - 1


उर्वरकों में यह तत्व अनुपस्थित होता है-


A) नाइट्रोजन
B) हाइड्रोजन
C) क्लोरीन
D) फास्फोरस

View Answer

Related Questions - 2


सामान्यतः वायरस निम्नलिखित को छोड़कर समस्त पौधे को संक्रमित करता है-


A) फ्लोएम
B) मज्जा
C) कॉर्टेक्स
D) तनाग्र

View Answer

Related Questions - 3


R.N.A का मुख्य कार्य है-


A) पाचन क्रिया में सहायता करना
B) प्रोटीन संश्लेषण में सहायता करना
C) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन एनेलिडा और मोलस्का के बीच की कड़ी है ?


A) आर्कियोप्टेरिक्स
B) पेरीपेटस
C) नियोपाइलाइना
D) सीलाकैंथ

View Answer

Related Questions - 5


क्रेब-चक्र के द्वारा संश्लेषण होता है-


A) ग्लूकोज + ATP
B) फ्यूमेरिक अम्ल
C) लेक्टिक अम्ल
D) पायरुविक अम्ल

View Answer