Question :

पीलिया (Jaundice) का कारण है-


A) बैक्टीरिया (Bacteria)
B) वाइरस (Virus)
C) प्रोटोजोआ (Protozoa)
D) गोल कृमि (Pound worm)

Answer : B

Description :


पीलिया (Jaundice) वाइरस (Virus) से उत्पन्न रोग है यह गन्दे पानी पीने से होता है।

 

इस रोग में Liver (यकृत) संक्रमित हो जाता है तथा कार्य करना बन्द कर देता है।


Related Questions - 1


सूत्री विभाजन के बीच किस अवस्था में गुणसूत्र विपरीत ध्रवों की ओर गति करते हैं ?


A) प्रोफेज (Prophase)
B) मेटाफेट (Metaphase)
C) टीलोफेज (Telophase)
D) ऐनाफेज (Anaphase)

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रंथि अंतः तथा बाह्य स्त्रावी दोनों है ?


A) यकृत (Liver)
B) पैक्रिथास (Pancreas)
C) थाइमस (Thymus)
D) थाइरॉइड (Thyroid)

View Answer

Related Questions - 3


ग्लाइकोलिसिस में ग्लूकोज अन्त में परिवर्तित होता है-


A) पायरुविक अम्ल के दो अणुओं
B) पायरुविक अम्ल के एक अणु
C) Acetyl CoA
D) ऐल्कोहॉल + CO2

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करती है?


A) ब्लड ग्रुप
B) टिसू कल्चर
C) डी.एन.ए. फिंगर प्रिटिंग
D) थ्रू जेनेटिक कोड

View Answer

Related Questions - 5


सबसे लम्बी कोशिका है -


A) तन्त्रिका कोशिका
B) पेशी कोशिका
C) अस्थि कोशिका
D) डेन्ड्राइट्स

View Answer