Question :

पीलिया (Jaundice) का कारण है-


A) बैक्टीरिया (Bacteria)
B) वायरस (Virus)
C) प्रोटोजोआ (Protozoa)
D) गोल कृमि (Pound worm)

Answer : B

Description :


पीलिया (Jaundice) वायरस (Virus) से उत्पन्न रोग है यह गन्दे पानी पीने से होता है।

* इस रोग में Liver (यकृत) संक्रमित हो जाता है तथा कार्य करना बन्द कर देता है।


Related Questions - 1


सिरका (Vinegar) का खट्टापन किसके कारण होता है?


A) नाइट्रिक अम्ल
B) टारटरिक अम्ल
C) एसिटिक अम्ल
D) लेक्टिक अम्ल

View Answer

Related Questions - 2


एन्टीजन है-


A) एक एन्जाइम
B) एक प्रोटीन
C) उपजात पदार्थ
D) हॉरमोन

View Answer

Related Questions - 3


किसके इलाज में ‘कीमोथेरेपी’ (Chemotherapy) उपयोग किया जाता है-


A) कैंसर
B) ट्यूबरक्युलोसिस (टीबी)
C) हेपेटाइटिस ‘ए’
D) आर्थरीटीस

View Answer

Related Questions - 4


जीवाणुओं की रोम जैसी संरचना को कहा जाता है?


A) फ्लैजिला
B) एट्रिक्स
C) क्लॉस्ट
D) सिलिंडरी

View Answer

Related Questions - 5


प्रतिजन एक पदार्थ है जो-


A) विष का विषहार के रुप में उपयोग किया जाता है
B) हानिकारक जीवाणुओं को मार डालता है
C) शरीर के तापमान को कम करता है
D) प्रतिरक्षा संवेग को प्रेरित करता है

View Answer