Question :
A) बैक्टीरिया (Bacteria)
B) वायरस (Virus)
C) प्रोटोजोआ (Protozoa)
D) गोल कृमि (Pound worm)
Answer : B
पीलिया (Jaundice) का कारण है-
A) बैक्टीरिया (Bacteria)
B) वायरस (Virus)
C) प्रोटोजोआ (Protozoa)
D) गोल कृमि (Pound worm)
Answer : B
Description :
पीलिया (Jaundice) वायरस (Virus) से उत्पन्न रोग है यह गन्दे पानी पीने से होता है।
* इस रोग में Liver (यकृत) संक्रमित हो जाता है तथा कार्य करना बन्द कर देता है।
Related Questions - 1
‘Diabetes’ (मधुमेह) का कारण हैं-
A) इन्सुलिन की कमी
B) पस की कमी
C) लार की कमी
D) लौह की कमी
Related Questions - 2
अंधेरे में देखने की आँख की क्षमता एक बैंगनी वर्णक के उत्पादन के कारण होती है, जिसका नाम है-
A) कैरोटीन
B) रोडोप्सिन
C) आयोडॉप्सिन
D) रेटिनीन
Related Questions - 3
निषेचित अण्डाणु के इम्प्लान्टेशन के लिए गर्भाशय कौन-सा हार्मोन तैयार करता है?
A) ऑक्सीटोसिन
B) प्रोलैक्टिन
C) प्रोजेस्टेरॉन
D) थायरोट्रोपिन
Related Questions - 4
लाल फूलों का संकरण सफेद रंग के फूलों के साथ करवाने से गुलाबी रंग के फूल F1 पीढ़ी में प्राप्त होता है, यह दर्शाता है-
A) प्रभाविता का नियम
B) अपूर्ण प्रभाविता का नियम
C) उत्परिवर्तन
D) संकर
Related Questions - 5
रतौंधी निम्नलिखित के कारण होती है-
A) एड्रीनेलिन के अधिक स्राव से
B) विटामिन-ए की कमी से
C) एक्स-क्रोमोसोम द्वारा वंशानुक्रम से
D) अधिक शराब पीने से