Question :

इंडियन एयरफोर्स ने किस मिसाइल के, एक्सटेंडेड रेंज एयर लॉन्च वर्जन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?


A) ब्रह्मोस
B) नाग
C) त्रिशूल
D) निर्भय

Answer : A

Description :


इंडियन एयरफोर्स ने  Su-30 MKI एयरक्राफ्ट से ब्रह्मोस एयर लॉन्च मिसाइल के एक्सटेंडेड रेंज वर्जन को सफलतापूर्वक फायर किया है. इसका टेस्ट बंगाल की खाड़ी में जहाज के टारगेट पर सटीक हमला करते पूरा किया गया. ब्रह्मोस मिसाइल DRDO और रूस के NPO Mashinostroyeniya (NPOM) द्वारा विकसित एक सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है. ब्रह्मोस का नाम ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्कवा नदियों के नाम पर रखा गया है.


Related Questions - 1


भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में देश का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय योग केंद्र है?


A) पुडुचेरी
B) दमन और दीव
C) लद्दाख
D) जम्मू और कश्मीर

View Answer

Related Questions - 2


पहले 'केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड' से किसे सम्मानित किया गया है?


A) बोंदिता आचार्य
B) एलिडा ग्वेरा
C) अल्बर्टीना अल्मेडा
D) इकबाल अहमद अंसारी

View Answer

Related Questions - 3


कोलंबिया में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में किसने सिल्वर मेडल जीता है?


A) खुमुकचम संजीता चानू
B) सुखेन डे
C) गणेश माली
D) मीराबाई चानू

View Answer

Related Questions - 4


ONGC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) अरुण कुमार सिंह
B) राजेश कुमार श्रीवास्तव
C) पंकज जैन
D) बी अशोक

View Answer

Related Questions - 5


'नई दिल्ली इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर' के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) जस्टिस हेमंत गुप्ता
B) जस्टिस यूयू ललित
C) जस्टिस आर सुभाष रेड्डी
D) जस्टिस जितेंद्र वीर गुप्ता

View Answer