Question :

किस राज्य की शहरी सेवाओं में सुधार के लिए, भारत सरकार ने एडीबी के साथ $125 मिलियन के लोन के लिए करार किया है?


A) तमिलनाडु
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) केरल

Answer : A

Description :


भारत सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) ने तमिलनाडु राज्य के तीन शहरों में जलवायु-प्रतिरोधी सीवेज सिस्टम और वाटर ड्रेनेज सिस्टम और वाटर सप्लाई सिस्टम को विकसित करने के लिए $125 मिलियन के ऋण पर हस्ताक्षर किए है. इसकी मदद से कोयम्बटूर में 529 किलोमीटर लम्बे सीवेज कलेक्शन पाइपलाइनों के साथ दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास किया जायेगा. साथ ही 14 किमी सीवेज पंपिंग मेन का निर्माण भी किया जायेगा. ADB की स्थापना 1966 में की गयी थी. इसका मुख्यालय मनिला (मंडालुयोंग), फिलीपींस में है


Related Questions - 1


नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (NMMS) किस केंद्रीय मंत्रालय की एक पहल है?


A) आवास और शहरी विकास मंत्रालय
B) कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) ग्रामीण विकास मंत्रालय

View Answer

Related Questions - 2


किस संस्था ने 'कोयला 2022: विश्लेषण और 2025 तक का पूर्वानुमान' शीर्षक से रिपोर्ट जारी की?


A) विश्व बैंक
B) इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी
C) UNEP
D) FAO

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किसने मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जीता है?


A) सरगम कौशल
B) शायलिन फोर्ड
C) अदिति गोवित्रीकर
D) कैरोलीन जूरी

View Answer

Related Questions - 4


इंडियन ऑयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रेसिडेंट किसे चुना गया है?


A) अनिल सक्सेना
B) कुलदीप सिंह राणा
C) संजय सिंह
D) ऋतुराज बरुआ

View Answer

Related Questions - 5


भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का एक और सफल परीक्षण किया, इसकी मारक क्षमता क्या है?


A) 2000-3000 किमी
B) 2000-3500 किमी
C) 4000-4500 किमी
D) 5000-5500 किमी

View Answer