एचएसबीसी इंडिया ने एचएसबीसी ताज क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने के लिए किस कंपनी के साथ साझेदारी की है?
A) इंडिगो एयरलाइन
B) इंडियन होटल कंपनी
C) इंडियन रेलवे
D) एयर इंडिया
Answer : B
Description :
एचएसबीसी इंडिया ने भारतीय होटल कंपनी (आईएचसीएल) के साथ साझेदारी कर एचएसबीसी ताज क्रेडिट कार्ड लांच किया है. यह एक को-ब्रांडेड लक्जरी कार्ड है, जो हाईप्रोफाइल और संपन्न भारतीयों के लिए तैयार किया गया है. वीज़ा के साथ इस सहयोग का उद्देश्य भारत के अभिजात वर्ग के बीच विशिष्ट सेवाओं और यात्रा अनुभवों की बढ़ती मांग को पूरा करना है.
Related Questions - 1
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की कितनी वृद्धि का अनुमान लगाया है?
A) 6.2%
B) 6.3%
C) 6.4%
D) 6.6%
Related Questions - 2
एशियन यूथ और जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में मार्टिना देवी मैबाम ने कौन-सा पदक जीता?
A) स्वर्ण
B) रजत
C) कांस्य
D) रजत और कांस्य दोनों
Related Questions - 3
ईगलनेस्ट बर्ड फेस्टिवल हर साल किस राज्य में मनाया जाता है?
A) असम
B) अरुणाचल प्रदेश
C) मेघालय
D) त्रिपुरा
Related Questions - 4
संयुक्त सैन्य अभ्यास हरिमाऊ शक्ति का आयोजन भारत किस देश के साथ करता है?
A) सिंगापुर
B) श्रीलंका
C) मलेशिया
D) मालदीव
Related Questions - 5
'डेजर्ट नाइट एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज' में भारत के साथ किन देशों ने भाग लिया?
A) कतर और बहरीन
B) फ्रांस और क़तर
C) फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात
D) रूस और बेलारूस