यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला पेमेंट गेटवे कौन सा है?
A) पेटीएम
B) गूगल पे
C) फोन भुगतान
D) रेजर पे
Answer : D
Description :
यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला रेजर पे भारत का पहला पेमेंट गेटवे बन गया है। इस कदम का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को और मजबूत करना और भारत की क्रेडिट भागीदारी को बढ़ावा देना है, रेजर पे ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर क्रेडिट कार्ड लेनदेन का समर्थन करने की अपनी तत्परता की घोषणा की है।
Related Questions - 1
भारतीय नौसेना द्वारा लॉन्च किए गए एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वॉटर क्राफ्ट (ASW-SWC) प्रोजेक्ट के पहले जहाज का नाम क्या है?
A) आईएनएस वगीर
B) आईएनएस अर्नाला
C) आईएनएस मोरमुगाओ
D) आईएनएस विक्रांत
Related Questions - 2
गोवा के मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम किस के नाम पर रखा गया है?
A) अरुण जेटली
B) मनोहर पर्रिकर
C) प्रमोद सावंत
D) नीलेश कबराल
Related Questions - 3
इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में किसने शपथ ली है?
A) इसहाक हर्ज़ोग
B) बेंजामिन नेतन्याहू
C) आमिर ओहाना
D) एस्तेर हयात
Related Questions - 4
फीफा विश्व कप 2022 में गोल्डन बॉल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
A) किलियन एम्बाप्पे
B) लुका मोड्रिक
C) एंजो फर्नांडीज
D) लियोनेल मेसी
Related Questions - 5
किस देश ने ऐतिहासिक परमाणु संलयन पर नया परीक्षण किया है?
A) यूएसए
B) चीन
C) जापान
D) भारत