जॉन महामा हाल ही में किस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बने है?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) केन्या
C) घाना
D) अर्जेन्टीना
Answer : C
Description :
जॉन ड्रामानी महामा (John Dramani Mahama) ने घाना के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है, जो आठ साल के अंतराल के बाद कार्यालय में उनकी वापसी हो रही है. उन्होंने लगभग 56.55% यानी 6.33 मिलियन वोट हासिल किए और उपराष्ट्रपति महामुदु बावुमिया को हराया. घाना गणराज्य, पश्चिम अफ्रीका में एक देश है.
Related Questions - 1
आरबीआई ने अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी है?
A) 2 लाख
B) 3 लाख
C) 4 लाख
D) 5 लाख
Related Questions - 2
यूनेस्को ने हाल ही में किस भारतीय राज्य को हेरिटेज पर्यटन के लिए टॉप डेस्टिनेशन घोषित किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) राजस्थान
D) पश्चिम बंगाल
Related Questions - 3
हाल ही में यूएसए ने यूक्रेन के लिए कितने मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता प्रदान की?
A) 525 मिलियन डॉलर
B) 625 मिलियन डॉलर
C) 725 मिलियन डॉलर
D) 825 मिलियन डॉलर
Related Questions - 4
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की कितनी वृद्धि का अनुमान लगाया है?
A) 6.2%
B) 6.3%
C) 6.4%
D) 6.6%
Related Questions - 5
'डेजर्ट नाइट एयर कॉम्बैट एक्सरसाइज' में भारत के साथ किन देशों ने भाग लिया?
A) कतर और बहरीन
B) फ्रांस और क़तर
C) फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात
D) रूस और बेलारूस