जॉन महामा हाल ही में किस देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बने है?
A) दक्षिण अफ्रीका
B) केन्या
C) घाना
D) अर्जेन्टीना
Answer : C
Description :
जॉन ड्रामानी महामा (John Dramani Mahama) ने घाना के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है, जो आठ साल के अंतराल के बाद कार्यालय में उनकी वापसी हो रही है. उन्होंने लगभग 56.55% यानी 6.33 मिलियन वोट हासिल किए और उपराष्ट्रपति महामुदु बावुमिया को हराया. घाना गणराज्य, पश्चिम अफ्रीका में एक देश है.
Related Questions - 1
भारत सरकार ने अंतर्देशीय जलमार्गों के माध्यम से कार्गो आवाजाही को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
A) 'जल परिवहन' मिशन
B) 'जलवाहक' योजना
C) 'राष्ट्रीय जलमार्ग' योजना
D) 'हरित परिवहन' योजना
Related Questions - 2
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
A) 28 नवंबर
B) 29 नवंबर
C) 01 दिसंबर
D) 02 दिसंबर
Related Questions - 3
अमिताव चटर्जी को हाल ही में किस बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
A) आईसीआईसीआई बैंक
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) जम्मू और कश्मीर बैंक
D) बंधन बैंक
Related Questions - 4
गेल ने किस कंपनी के साथ एलएनजी जहाज के लिए दीर्घकालिक चार्टर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?
A) मित्सुबिशी कॉर्पोरेशन
B) "के" लाइन
C) रिलायंस इंडस्ट्रीज
D) शेवरॉन
Related Questions - 5
गुजरात के 'घरचोला' को भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग किसके लिए दिया गया है?
A) पारंपरिक संगीत
B) पारंपरिक हस्तशिल्प
C) पारंपरिक नृत्य
D) पारंपरिक व्यंजन