Question :

यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला भारत का पहला पेमेंट गेटवे कौन सा है?


A) पेटीएम
B) गूगल पे
C) फोन भुगतान
D) रेजर पे

Answer : D

Description :


यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड को सपोर्ट करने वाला रेजर पे भारत का पहला पेमेंट गेटवे बन गया है। इस कदम का उद्देश्य डिजिटल भुगतान को और मजबूत करना और भारत की क्रेडिट भागीदारी को बढ़ावा देना है, रेजर पे ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर क्रेडिट कार्ड लेनदेन का समर्थन करने की अपनी तत्परता की घोषणा की है।


Related Questions - 1


टाइम पत्रिका के “पर्सन ऑफ द ईयर 2022” के रूप में किसे चुना गया है?


A) ग्रेटा थुनबर्ग
B) जो बाइडन
C) वलोडिमिर ज़ेलेंस्की
D) एलोन मस्क

View Answer

Related Questions - 2


किस देश ने अरब निर्मित पहला लूनर स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किया है?


A) कतर
B) बहरीन
C) संयुक्त अरब अमीरात
D) सऊदी अरब

View Answer

Related Questions - 3


किस संस्थान ने 'सरकारी क्षेत्र में डेटा सिक्यूरिटी के लिए 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' जीता है?


A) आईआरसीटीसी
B) इसरो
C) नैसकॉम
D) यूआईडीएआई

View Answer

Related Questions - 4


डब्लूएचओ के अगले चीफ साइंटिस्ट के रूप में किसे चुना गया है?


A) डॉ अमेलिया लाटू अफुहामांगो तुइपुलोटू
B) डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस
C) डॉ. जेरेमी फरार
D) सौम्या स्वामीनाथन

View Answer

Related Questions - 5


इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है?


A) महात्मा गाँधी
B) सुषमा स्वराज
C) मनोहर पर्रिकर
D) अटल बिहारी वाजपेयी

View Answer