Question :

सिद्ध बाबा पहाड़ी निम्न पठारों में से किसमें स्थित है?


A) बुंदेलखण्ड
B) बघेलखण्ड
C) मैकल पर्वत
D) रीवा-पन्ना

Answer : A

Description :


सिद्ध बाबा पहाड़ी 1172 मीटर ऊँची है, जो प्रदेश के बुंदेलखण्ड पठार में स्थित है। यह पहाड़ी इस पठार की सर्वोच्च चोटी है, जबकि इसकी औसत ऊँचाई 150 से 450 मीटर है।


Related Questions - 1


पटलिया किस जानजाति की उपजाति है?


A) भील
B) सहरिया
C) पनिका
D) उरांव

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान स्थापित किया गया था?


A) माधव राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा-किसली राष्ट्रीय उद्यान
C) बाँधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान
D) संजय राष्ट्रीय उद्यान

View Answer

Related Questions - 3


विजयनगर (गुना) स्थित नेशनल फर्टीलाइज़र कारखानों का निर्माण निम्नलिखित किस देश के सहयोग से हुआ है?


A) इटली एवं अमेरिका
B) ब्रिटेन एवं रूस
C) जापान एवं फ्रांस
D) जर्मनी एवं द. कोरिया

View Answer

Related Questions - 4


बड़वानी जिले में किसकी प्रतिमा है?


A) आदिनाथ (बावनगजा मूर्ति)
B) महावीर स्वामी
C) वासुपूज्य ऋषभनाथ
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


तुलसी सम्मान प्राप्तकर्ता प्रथम व्यक्ति कौन थे?


A) हरिजी केशवजी
B) गिरिराज प्रसाद
C) उपर्युक्त दोनों
D) प्रभात कौशल

View Answer