Question :

मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र को क्या कहा जाता है?


A) गेहूँ का भण्डार
B) चावल का भण्डार
C) मक्का का भण्डार
D) उपर्युक्त सभी

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


बाणसागर नियंत्रण बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है?


A) शहडोल में
B) रीवा में
C) झाबुआ में
D) भिण्ड में

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में कोयले की खानें मुख्यतः किस कल्प की हैं?


A) चतुर्थ कल्प
B) गोंडवाना कल्प
C) तृतीय कल्प
D) विंध्य कल्प

View Answer

Related Questions - 3


मालवा के पठार से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा कथन सत्य है?


A) मालवा का पठार मध्यप्रदेश के मध्य पश्चिमी भाग में 20°17' उत्तरी अक्षांश से 25°8' उत्तरी अक्षांश तक तथा 74°20' पूर्वी देशान्तर से 79°20' पूर्वी देशांतरों के मध्य विस्तृत है
B) इस क्षेत्र का आवरण ट्रैकन ट्रैप की शैलों से ढका है जहाँ काली मिट्टी पायी जाती है
C) मालवा पठार का सम्पूर्ण क्षेत्र बेसाल्ट पत्थर से निर्मित एक के ऊपर एक पर्तों के मोटे आवरण से ढका है जिसे सामान्यतः दक्कन ट्रैप भी कहते हैं। इसकी मोटाई 600 से 1500 मीटर तक है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


अविभाजित मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति क्या थी, सही कथन चुनें-


A) 17°46' उत्तरी अक्षांश से 26°30' उत्तरी अक्षांश तक
B) 74°9' पूर्वी देशान्तर से 84°51' पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) उपर्युक्त (A) एवं (B) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


चरण पादुका नरसंहार किसके आदेश पर किया गया?


A) स्टुअर्ट
B) कोलिंग केम्पबेल
C) ह्यूरोज
D) फिशर

View Answer