Question :

निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

Answer : B

Description :


जल प्रताप तथा उनके निकटस्थ स्थलों के सही जोडे इस प्रकार हैं:

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) सागर
 (B) डचेस फॉल  (2) पचमढ़ी
 (C) झाड़ी दाह  (3) इन्दौर
 (D) शंकर फॉल  (4) खीवनी

Related Questions - 1


बाबा शाहबुद्दीन की मजार कहाँ स्थित है?


A) निमाड़
B) नीमच
C) सिवनी
D) नरसिंहपुर

View Answer

Related Questions - 2


पशु घनत्व की दृष्टि से प्रदेश में द्वितीय स्थान पर कौन-सा जिला है?


A) राजगढ़
B) दमोह
C) बालाघाट
D) सिवनी

View Answer

Related Questions - 3


राजा भोज को ‘कविराज’ की उपाधि दी गई थी, क्योंकि उन्होंने निम्न ग्रंथों की रचना की थीः


A) सिद्धांत संग्रह
B) सरस्वती कंठाभरण
C) समरांगणसूत्रधार
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसमें ‘जबेरा का गुम्बद' है?


A) कगार भूमि
B) बुन्देलखण्ड का पठार
C) मालवा का पठार
D) रीवा-पन्ना का पठार

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश शासन का ठक्कर बापा राष्ट्रीय सम्मान निम्न में से किसे प्रदान किया गया?


A) ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली
B) स्वामी विवेकानंद मेडिकल मिशन
C) लोक भारती शिक्षा समिति
D) दिव्य प्रेम सेवा मिशन

View Answer