Question :

निम्नलिखित जलप्रतापों को उनके निकटस्थ स्थलों के साथ सुमेलित कीजिए?

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) पचमढ़ी
 (B) डचेस फॉल  (2) इन्दौर
 (C) झाड़ी दाह  (3) खीवनी
 (D) शंकर फॉल  (4) सागर

 

कूट :  A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 4, 1, 2, 3
C) 2, 3, 4, 1
D) 3, 4, 1, 2

Answer : B

Description :


जल प्रताप तथा उनके निकटस्थ स्थलों के सही जोडे इस प्रकार हैं:

 

जल प्रताप निकटस्थ स्थल
 (A) भाल कुण्ड  (1) सागर
 (B) डचेस फॉल  (2) पचमढ़ी
 (C) झाड़ी दाह  (3) इन्दौर
 (D) शंकर फॉल  (4) खीवनी

Related Questions - 1


काली मिट्टी का काला रंग किस कारण से होता है?


A) चूने से
B) लोहे से
C) कार्बन से
D) जिंक से

View Answer

Related Questions - 2


बागियों का गढ़ किसे कहा जाता है?


A) मालवा - निमाड
B) ग्वालियर - जबलपुर
C) भिण्ड - मुरैना
D) भोपाल - इंदौर

View Answer

Related Questions - 3


उस्ताद अलाउद्दीन खान किस स्थान से सम्बन्द्ध थे?


A) देवास
B) गुरहारपुर
C) ग्वालियर
D) मैहर

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की किन गुफाओं का संबंध जैन धर्म से हैं?


A) पाण्डव गुफाएँ
B) उदयगिरि गुफाएँ
C) भर्तृहरि गुफाएँ
D) बाघ की गुफाएँ

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित महल तथा उनकी स्थिति से सम्बन्धित गलत जोड़ा बताइए-


A) जय विलास महल - ग्वालियर
B) खरबूजा महल - धार
C) बादल महल - रायसेन
D) दाई का महल - मण्डला

View Answer