Question :

असत्य कथन का चयन करें:


A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश देश के उस भाग में स्थित है जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 75 से 125 सेमी. तक होती है, लेकिन यहाँ वर्षा असमान होने के कारण कृषि उत्पादन काफी हद तक प्रभावित होता है। अतः इस भाग को 'अकाल की पेटी' कहते हैं।


Related Questions - 1


भोपाल से निम्नलिखित में से कौन-सा सामान अधिक निर्यात होने की सम्भावना है?


A) चमड़े का सामान
B) सूती कपड़ा एवं सूत
C) स्प्रिट एवं अल्कोहल
D) विद्युत् उपकरण

View Answer

Related Questions - 2


सत्य कथन का चयन करें:


A) मध्य प्रदेश का खाद्यान्न उत्पादन में देश में चौथा स्थान है
B) सोयाबीन, चना, अलसी, दलहन, अफीम के उत्पादन में प्रदेश का देश की में प्रथम स्थान है
C) ज्वार, तिल, तिलहन एवं अरहर के उत्पादन में प्रदेश का देश में दूसरा स्थान है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


किस राजवंश (Dynasty) ने भारत को प्रसिद्ध खजुराहो के मंदिर दिए?


A) परमारों ने
B) मौर्यो ने
C) चंदेलों ने
D) होल्करों ने

View Answer

Related Questions - 4


महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर आजाद की साधना स्थली के रुप में कौन-सा स्थान प्रसिद्ध है?


A) ग्यारसपुर में
B) ओरछा
C) ओंकारेश्वर
D) महेश्वर

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश की पहली मानव विकास रिपोर्ट कब तैयार की गई?


A) 1995
B) 1997
C) 2001
D) 2003

View Answer