असत्य कथन का चयन करें:
A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश देश के उस भाग में स्थित है जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 75 से 125 सेमी. तक होती है, लेकिन यहाँ वर्षा असमान होने के कारण कृषि उत्पादन काफी हद तक प्रभावित होता है। अतः इस भाग को 'अकाल की पेटी' कहते हैं।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण जनसंख्या प्रतिशत वाला जिला कौनसा है?
A) डिण्डोरी
B) नरसिंहपुर
C) सेगांव
D) राजगढ़
Related Questions - 2
कालिदास सम्मान किस विभाग द्वारा दिया जाता है?
A) मानव संसाधन
B) खेल मंत्रालय
C) संस्कृति मंत्रालय
D) कृषि मंत्रालय
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में खंबा बाबा के नाम से किसे जाना जाता है?
A) शहीद स्मारक (ओरछा)
B) कबीर चौरा (अमरकंटक)
C) हेलियोडोरस का स्तंभ (विदिशा)
D) तात्या टोपे की विशाल मूर्ति (शिवपुरी)
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश में मूँगफली का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
A) मन्दसौर
B) भोपाल
C) खरगौन
D) ग्वालियर
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के निम्नलिखित पुरस्कारों को उनके स्थापना वर्ष से मिलान कीजिए-
(अ) जवाहरलाल नेहरु पुरस्कार (1) 1996
(ब) शरद जोशी सम्मान (2) 1992
(स) कुमार गंधर्व सम्मान (3) 1993
(द) किशोर कुमार सम्मान (4) 1980
(5) 1991
अ ब स द
A) 3 5 2 1
B) 4 3 1 2
C) 1 2 3 4
D) 1 4 2 3