असत्य कथन का चयन करें:
A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश देश के उस भाग में स्थित है जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 75 से 125 सेमी. तक होती है, लेकिन यहाँ वर्षा असमान होने के कारण कृषि उत्पादन काफी हद तक प्रभावित होता है। अतः इस भाग को 'अकाल की पेटी' कहते हैं।
Related Questions - 1
निम्न को सुमेलित कीजिएः
प्रदेश के राजनीतिक दल प्रथम अध्यक्ष
(अ) भारतीय जनता पार्टी (1) श्री मोतीलाल शर्मा
(ब) बहुजन समाज (2) शंभूनाथ बघेल पाटी
(स) समाजवादी पार्टी (3) दाऊराम रत्नाकर
(द) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (4) श्री राम किशोर शुक्ला
कूट- अ ब स द
A) 1 2 3 4
B) 4 3 2 1
C) 2 1 3 4
D) 3 4 1 2
Related Questions - 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लग चुका है?
A) दो बार
B) तीन बार
C) चार बार
D) पाँच बार
Related Questions - 4
सुमेलित कीजिए-
(अ) नौखंडा महल (1) ग्वालियर
(ब) माण्डू (2) धार
(स) चित्रकूट (3) सतना
(द) गुजरी महल (4) चंदेरी
सही कूट चुनिएः
A) अ-4, ब-2, स-3, द-1
B) अ-3, ब-4, स-1, द-2
C) अ-1, ब-3, स-2, द-4
D) अ-2, ब-1, स-4, द-3
Related Questions - 5
किस दुर्ग का निर्माण अलाउद्दीन खिलजी ने कराया?
A) मंदसौर
B) नरवर
C) मण्डला
D) गिन्नौरगढ़