Question :

असत्य कथन का चयन करें:


A) मध्यप्रदेश में 12 नदियों में वार्षिक औसतन 11.5 करोड़ एकड़ फीट सतही जल उपलब्ध है जिसमें से 70 प्रतिशत का उपयोग किया जा सकता है।
B) मध्यप्रदेश में 3.90 करोड़ एकड़ फीट जल उपलब्ध है, जिसमें से 50 प्रतिशत जल का उपयोग किया जा सकता है
C) मध्यप्रदेश में औसत वार्षिक वर्षा 175 से 225 सेमी. है
D) मध्यप्रदेश को 'अकाल की पेटी' भी कहा जाता है

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश देश के उस भाग में स्थित है जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 75 से 125 सेमी. तक होती है, लेकिन यहाँ वर्षा असमान होने के कारण कृषि उत्पादन काफी हद तक प्रभावित होता है। अतः इस भाग को 'अकाल की पेटी' कहते हैं।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में सतीप्रथा का प्रमाण एरण अभिलेख से मिलता है, यह अभिलेख किसका था?


A) बुद्धगुप्त
B) रामगुप्त
C) भानुगुप्त
D) गोपराज

View Answer

Related Questions - 2


मध्य प्रदेश में स्थित ‘भारत भवन’ किससे सम्बन्धित है?  


A) ललित कला
B) प्रदर्शनकारी कला
C) साहित्य
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला युग्म कौन-सा है?


A) छिंदवाड़ा - सीधी
B) छिंदवाड़ा - सागर
C) सागर - मण्डला
D) छिंदवाड़ा - बैतूल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर किस जिले में है?


A) मंदसौर
B) जबलपुर
C) ग्वालियर
D) रतलाम

View Answer