Question :

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात 'माइकौंग' को किस देश ने नाम दिया है?


A) भारत
B) बांग्लादेश
C) म्यांमार
D) श्रीलंका

Answer : C

Description :


बंगाल की खाड़ी में चक्रवात 'माइकौंग' (Michaung) के आने की संभावना है. दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर कम दाब का क्षेत्र बना हुआ है. इसे देखते हुए ओडिशा में 7 जिले अलर्ट पर रखे गए है. चक्रवात के इस नाम को म्यांमार देश द्वारा दिया गया है. यह इस साल हिंद महासागर में छठा और बंगाल की खाड़ी में चौथा चक्रवात है.


Related Questions - 1


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब किस टीम ने जीता?


A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) पंजाब
D) बड़ौदा

View Answer

Related Questions - 2


आईएसआर ने अधिक उपज देने वाली काली मिर्च की किस्म को विकसित किया है, उसे क्या नाम दिया गया है?


A) ':चंद्रा':
B) ':सूरज':
C) ':धर्मं':
D) ':जल':

View Answer

Related Questions - 3


इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?


A) नीति आयोग
B) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन
C) भारतीय प्रशिक्षित नर्स एसोसिएशन
D) b और c दोनों

View Answer

Related Questions - 4


विश्व क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कौन बने है?


A) डेविड वार्नर
B) शाकीब अल हसन
C) एंजेलो मैथ्यूज
D) बाबर आजम

View Answer

Related Questions - 5


भारत के किस स्टेडियम में महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया?


A) अरुण जेटली स्टेडियम
B) वानखेड़े स्टेडियम
C) ब्रेबोर्न स्टेडियम
D) ईडेन गार्डन्स

View Answer