Question :

जम्मू-कश्मीर के किस जिले के केसर को जियोग्राफिकल इंडिकेशन का टैग दिया गया है?


A) किश्तवाड़
B) सांबा
C) बांदीपोरा
D) कुलगाम

Answer : A

Description :


जम्मू और कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के केसर, को भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री द्वारा भौगोलिक संकेत (Geographical Indication- GI) टैग प्रदान किया गया है. इस प्रकार के केसर की खेती और कटाई ऊंचे इलाकों में की जाती है.  केसर की प्रसिद्ध सबसे महंगी वेरायटी को 'कुमकुम' के नाम से जाना जाता है. यह किश्तवाड़ जिले की प्रमुख नकदी फसल है.


Related Questions - 1


खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 का शुभंकर क्या है?


A) ':शेरा':
B) ':अर्जुन':
C) ':उज्ज्वला':
D) ':भीम':

View Answer

Related Questions - 2


रेलटेल ने दूरसंचार, आईटी और रेलवे सिग्नलिंग प्रोजेक्ट के लिए किसके साथ समझौता किया है?


A) आरईसी लिमिटेड
B) एसबीआई
C) टेक महिंद्रा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किसी वनडे विश्व कप में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर कौन बने है?   


A) डेविड वार्नर
B) रोहित शर्मा
C) क्विंटन डीकॉक
D) रचिन रवीन्द्र

View Answer

Related Questions - 4


एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3P इवेंट में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) विजय कुमार
B) वैभव सिंह
C) ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर
D) सौरभ चौधरी

View Answer

Related Questions - 5


कोटक महिंद्रा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) अश्वनी नारायण
B) राजीव अवस्थी
C) विवेक सिन्हा
D) अशोक वासवानी

View Answer