Question :

हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के किस जहाज को सेवामुक्त कर दिया गया है?


A) सागर शक्ति
B) संग्राम
C) प्रबल
D) अचल

Answer : B

Description :


हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के संग्राम (Sangram) जहाज को गोवा के मोरमुगाओ पोर्ट अथॉरिटी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सेवामुक्त कर दिया गया. इस जहाज को 14 फरवरी, 1996 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव द्वारा गोवा में कमीशन किया गया था और यह कमांडर कोस्ट गार्ड क्षेत्र (पश्चिम) की परिचालन कमान के तहत मुंबई में तैनात था. 


Related Questions - 1


किस हॉलीवुड अभिनेता को 'सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट' अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?


A) इस्तवान सज़ाबो
B) माइकल डगलस
C) मार्टिन स्कोरसेस
D) कार्लोस सौरा

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य सरकार ने हाल ही में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए राज्य की पहली निर्यात प्रोत्साहन नीति को मंजूरी दी है?


A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) हिमाचल प्रदेश
D) असम

View Answer

Related Questions - 3


सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन थी जिनका हाल ही में निधन हो गया?


A) रूमा पाल
B) सुजाता मनोहर
C) फातिमा बीवी
D) आर भानुमति

View Answer

Related Questions - 4


बृजिंदर नाथ गोस्वामी का हाल ही में निधन हो गया, वह एक प्रसिद्ध _____ थे.


A) राजनेता
B) पत्रकार
C) वैज्ञानिक
D) इतिहासकार

View Answer

Related Questions - 5


कोटक महिंद्रा बैंक के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) अश्वनी नारायण
B) राजीव अवस्थी
C) विवेक सिन्हा
D) अशोक वासवानी

View Answer