Question :

हाल ही में वेस्टइंडीज के किस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?


A) शाई होप
B) निकोलस पूरन
C) सुनील नरेन
D) जेसन होल्डर

Answer : C

Description :


वेस्टइंडीज के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय नरेन ने 6 टेस्ट, 65 वनडे और 51 T20 मैच खेले है. सुनील नरेन ने वेस्टइंडीज के लिए 165 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए है. नरेन ने आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए 2019 में खेला था. नरेन ने कहा कि वह फ्रेंचाइजी आधारित लीग खेलना जारी रखेंगे.


Related Questions - 1


एयरो इंडिया 2023 किस शहर में आयोजित किया जाएगा?


A) बेंगलुरु
B) हैदराबाद
C) चेन्नई
D) दिल्ली

View Answer

Related Questions - 2


7वें वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का थीम क्या है?


A) प्रौद्योगिकी की भू-राजनीति
B) प्रौद्योगिकी के लिए आज के विचार
C) प्रौद्योगिकी और इसका भू-राजनीतिक महत्व
D) प्रौद्योगिकी और वर्तमान समय में इसका प्रभाव

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस संग्रहालय ने सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए 2022 का यूनेस्को एशिया-पैसिफिक अवार्ड्स जीता है?


A) सीएसटी हेरिटेज गैलरी और रेलवे संग्रहालय
B) मणि भवन
C) छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय
D) भाऊ दाजी लाड संग्रहालय

View Answer

Related Questions - 4


वन्यजीव शिखर सम्मेलन ने किस कछुआ प्रजाति के संरक्षण के लिए भारत के प्रस्ताव को अपनाया है?


A) ग्रीन समुद्री कछुआ
B) लेदर-बैक समुद्री कछुआ
C) पेन्टिड कछुआ
D) लीथ सोफ्टशेल कछुआ

View Answer

Related Questions - 5


संयुक्त सैन्य अभ्यास 'एक्सरसाइज मित्र शक्ति-2023' का आयोजन भारत और किस देश के साथ किया जा रहा है?


A) यूएसए
B) फ्रांस
C) जर्मनी
D) श्रीलंका

View Answer