Question :

भारत में संविधान दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?


A) 26 नवंबर
B) 27 नवंबर
C) 28 नवंबर
D) 29 नवंबर

Answer : A

Description :


भारत में संविधान दिवस प्रतिवर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिवस भारतीय संविधान को अपनाने के उपलक्ष्य में हर साल मनाया जाता है. देश की संविधान सभा ने 26 नवंबर के दिन 1949 में औपचारिक रूप से संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. साल 2015 में सरकार ने नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए इस दिवस को मनाने का फैसला किया था. 


Related Questions - 1


पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले चौथे भारतीय कौन बने है?


A) ए आर रहमान
B) डॉ. सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन
C) मोहम्मद हामिद अंसारी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हाल ही में भारत के महासर्वेक्षक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) राजीव कपूर
B) अजय सिंह
C) विनय अवस्थी
D) हितेश कुमार एस मकवाना

View Answer

Related Questions - 3


सहारा समूह के संस्थापक कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है?


A) सुब्रत रॉय
B) सुदर्शन रॉय
C) राणा कपूर
D) अभिनन्दन आनंद

View Answer

Related Questions - 4


आईएसआर ने अधिक उपज देने वाली काली मिर्च की किस्म को विकसित किया है, उसे क्या नाम दिया गया है?


A) ':चंद्रा':
B) ':सूरज':
C) ':धर्मं':
D) ':जल':

View Answer

Related Questions - 5


माउंट एवरेस्ट के पास 21,500 फीट से स्काईडाइव करने वाली पहली महिला कौन बनी है?


A) अरुणिमा सिन्हा
B) शीतल महाजन
C) कृष्णा पूरी
D) अदिति अशोक

View Answer