Question :

ताप्ती नदी का उद्गम कौन-से जिले में है?


A) प. निमाड
B) विदिशा
C) बैतूल
D) हरदा

Answer : C

Description :


ताप्ती नदी मध्यप्रदेश की एक महत्वपूर्ण नदी है जिसका उद्गम बैतूल जिले के मुल्ताई नगर के समीप से होता है तथा यह पश्चिम की ओर बहती हुई खम्भात की खाड़ी में गिरती है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के किस शहर में 'वैश्विक पर्यावरण शहर योजना' लागू की गई?


A) भोपाल
B) इन्दौर
C) उज्जैन
D) ओंकारेश्वर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस राष्ट्रीय उद्यान के सबसे अधिक आयु की हथिनी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही है?


A) माधव
B) पन्ना
C) बाँधवगढ़
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित नदियों पर बसे नगरों को सुमेलित कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) सिवना  (1) श्योपुर
 (B) बेतवा  (2) बुरहानपुर
 (C) ताप्ती  (3) मंदसौर
 (D) चम्बल  (4) सोनकच्छ
   (5) साँची

 

A, B, C, D


A) 1, 2, 3, 4
B) 3, 5, 2, 1
C) 2, 1, 5, 4
D) 4, 5, 2, 1

View Answer

Related Questions - 4


श्री विष्णु चिंचालकर का संबंध किससे है?


A) चित्रकला
B) नृत्य
C) संगीत
D) अभिनय

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सकल उत्पादन का वर्ष 2008-09 में कृषि क्षेत्र का योगदान कितना रहा?


A) 19.05 प्रतिशत
B) 20.36 प्रतिशत
C) 22.72 प्रतिशत
D) 23.88 प्रतिशत

View Answer