Question :

मध्यप्रदेश का सबसे कम सिंचित जिला कौन-सा है?


A) शहडोल
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) खण्डवा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सबसे कम सिंचित जिले में प्रथम नाम डिण्डोरी का आता है जिसकी सिंचाई क्षमता बोए गए क्षेत्र की मात्र .4% है, जबकि झाबुआ 1.9% सिंचाई क्षमता के साथ दूसरा सबसे कम सिंचित जिला है और शहडोल 3.8% सिंचाई के साथ तीसरे स्थान पर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में तालाब द्वारा सिंचित जिले कौन-से हैं?


A) बालाघाट-सिवनी
B) डिण्डोरी-उमरिया
C) बैतूल-छिंदवाड़ा
D) शहडोल-जबलपुर

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस पुरास्थल से चित्रित शैलकृत गुफाएँ मिली हैं?


A) महेश्वर
B) आदमघढ़
C) त्रिपुरी
D) कसरावद

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से कौनसी नदी उत्तर से दक्षिण की ओर बहती है?


A) चम्बल
B) काली सिन्ध
C) केन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का पहला ताप विद्युत केन्द्र कौन-सा है?


A) चाँदनी
B) अमरकंटक
C) सतपुड़ा
D) विंध्याचल

View Answer

Related Questions - 5


जनवरी 2011 तक मध्यप्रदेश में सड़कों की कुल लंबाई (हजार किमी. में) कितनी थी?


A) 99043
B) 99050
C) 99065
D) 10,000

View Answer