मध्यप्रदेश का सबसे कम सिंचित जिला कौन-सा है?
A) शहडोल
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) खण्डवा
Answer : C
Description :
मध्यप्रदेश के सबसे कम सिंचित जिले में प्रथम नाम डिण्डोरी का आता है जिसकी सिंचाई क्षमता बोए गए क्षेत्र की मात्र .4% है, जबकि झाबुआ 1.9% सिंचाई क्षमता के साथ दूसरा सबसे कम सिंचित जिला है और शहडोल 3.8% सिंचाई के साथ तीसरे स्थान पर है।
Related Questions - 1
मध्यप्रदेश में काली मिट्टी के क्षेत्र का बाहुल्य कहाँ है?
A) मालवा का पठार
B) छत्तीसगढ़ का पठार
C) नर्मदा घाटी
D) बुन्देलखण्ड
Related Questions - 2
इंदौर में स्थापित किए जाने वाले भाभा परमाणु केंद्र के प्रथम औद्योगीकरण केंद्र का क्या नाम है?
A) भीम
B) कैट
C) अर्जुन
D) क्रिएशन
Related Questions - 3
सिंचाई क्षमता का पूर्ण उपयोग करने हेतु मध्यप्रदेश में आयाकट विभाग का गठन कब किया गया?
A) 1970
B) 1980
C) 1990
D) 2000
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश के निम्न उद्योगों को उनके स्थापना वर्ष के साथ मिलाइये-
(1) नेशनल न्यूज प्रिंट एवं पेपर मिल (नेपानगर) (अ) 1961-62
(2) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस (देवास) – (ब) 1967-68
(3) सिक्योरिटी पेपर (होशंगाबाद) – (स) 1975-76
(4) भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भोपाल) – (द) 1948-49
कूट
A) द स ब अ
B) अ ब स द
C) स अ द ब
D) ब द अ स
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश राज्य की ग्रामीण साक्षरता दर प्रतिशत कितना है?
A) 52.45%
B) 55.44%
C) 65.27%
D) 78.48%