Question :

मध्यप्रदेश का सबसे कम सिंचित जिला कौन-सा है?


A) शहडोल
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) खण्डवा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सबसे कम सिंचित जिले में प्रथम नाम डिण्डोरी का आता है जिसकी सिंचाई क्षमता बोए गए क्षेत्र की मात्र .4% है, जबकि झाबुआ 1.9% सिंचाई क्षमता के साथ दूसरा सबसे कम सिंचित जिला है और शहडोल 3.8% सिंचाई के साथ तीसरे स्थान पर है।


Related Questions - 1


हेलियोडोरस मध्य प्रदेश के किस वंश के राजा के दरबार में उपस्थित हुआ?


A) शुंगवंश
B) सातवाहन वंश
C) गुप्त वंश
D) परमार वंश

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश में मोहद के बाद ऐसा कौन-सा गाँव है जहाँ के निवासी संस्कृत में बात करते हैं?


A) सीथिया
B) झीरी
C) मेंहदीपुर
D) जोसाला

View Answer

Related Questions - 3


खजुराहो निम्न में से किस शासक की राजधानी थी?


A) जैजाकभुक्ति के चन्देलों की धार्मिक राजधानी थी
B) मालवा के परमारों की धार्मिक राजधानी थी
C) कलचुरियों की धार्मिक राजधानी थी
D) हैहय शासकों कि धार्मिक राजधानी थी

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करें :

 

बाँध/नहर   -   नदी


A) राजघाट बाँध - बेतवा
B) बरगी बाँध - नर्मदा
C) गाँधी सागर बाँध - चम्बल
D) बाण सागर बाँध - तवा

View Answer

Related Questions - 5


जैनियों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मुक्तागिरि कहाँ स्थित है?


A) खण्डवा
B) इंदौर
C) बैतूल
D) भोपाल

View Answer