Question :

मध्यप्रदेश का सबसे कम सिंचित जिला कौन-सा है?


A) शहडोल
B) झाबुआ
C) डिण्डोरी
D) खण्डवा

Answer : C

Description :


मध्यप्रदेश के सबसे कम सिंचित जिले में प्रथम नाम डिण्डोरी का आता है जिसकी सिंचाई क्षमता बोए गए क्षेत्र की मात्र .4% है, जबकि झाबुआ 1.9% सिंचाई क्षमता के साथ दूसरा सबसे कम सिंचित जिला है और शहडोल 3.8% सिंचाई के साथ तीसरे स्थान पर है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है?


A) फॉसिल
B) माधव
C) नीमच
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 2


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति और उसके गवाहों के लिए तत्काल राशि उपलब्ध कौन कराएगा?


A) उप अधीक्षक
B) अधीक्षक
C) जिला मजिस्ट्रेट
D) जाँच अधिकारी

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश उद्योग निगम द्वारा संचालित एम्पोरियम का क्या नाम रखा गया है?


A) चाँदनी
B) मृगनयनी
C) नयनाभिराम
D) नयनसुख

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस नदी को मध्यप्रदेश की गंगा कहा जाता है?


A) नर्मदा
B) बेतवा
C) क्षिप्रा
D) चम्बल

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2009-10 के लिए राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान किसे प्रदान किया गया।


A) गुलजार
B) यश चोपड़ा
C) अनुराधा पौडवाल
D) ए. आर.रहमान

View Answer