Question :

काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) कोई प्रकृति नहीं होती

Answer : B

Description :


काली मिट्टी की प्रकृति क्षारीय होती है, क्योंकि इसका पी. एच. मान 7.5 से 8.6 होता है, जो कि क्षारीय प्रकृति है। 7 से अधिक पी. एच. क्षारीय एवं कम अम्लीय होता है जबकि 7 पी. एच. उदासीन होता है।


Related Questions - 1


राज्य के विस्तार के संबंध में सही कथन है-


A) राज्य की पूर्व से पश्चिम लम्बाई 870 किमी. है
B) राज्य की उत्तर से दक्षिण चौड़ाई 580 किमी. है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों सही हैं
D) उपर्युक्त सभी कथन असत्य है

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश प्रशासन सुमन संगीत के क्षेत्र में कौन-सा पुरस्कार/सम्मान प्रदान करता है?


A) तानसेन सम्मान
B) कबीर सम्मान
C) लता मंगेशकर पुरस्कार
D) कुमार गन्धर्व सम्मान

View Answer

Related Questions - 3


मध्य प्रदेश के मेलों से सम्बन्धित असंगत कथन को चुनिए:

 

मेले का नाम स्थान
 1. महामृत्युंजय का मेला  A. रीवा
 2. तेजाजी का मेला  B. सनावद (गुना)
 3. पीर बुधान का मेला  C. साँवरा (शिवपुरी)
 4. नागाजी का मेला  D. भोधरा (सीधी)

A) 1
B) 2
C) 3
D) 4

View Answer

Related Questions - 4


अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत जाँच अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर घटना की जाँच कर जाँच की रिपोर्ट किसको सौंपेगा?


A) उप अधीक्षक को
B) अपर अधीक्षक को
C) अधीक्षक को
D) महानिदेशक को

View Answer

Related Questions - 5


‘माई की बगिया’ मध्यप्रदेश के किस जिले में स्थित है?


A) रायसेन
B) शहडोल
C) मण्डला
D) ग्वालियर

View Answer