Question :

काली मिट्टी की प्रकृति कैसी होती है?


A) अम्लीय
B) क्षारीय
C) उदासीन
D) कोई प्रकृति नहीं होती

Answer : B

Description :


काली मिट्टी की प्रकृति क्षारीय होती है, क्योंकि इसका पी. एच. मान 7.5 से 8.6 होता है, जो कि क्षारीय प्रकृति है। 7 से अधिक पी. एच. क्षारीय एवं कम अम्लीय होता है जबकि 7 पी. एच. उदासीन होता है।


Related Questions - 1


2000 मेगावॉट क्षमता वाली मालवा ताप विद्युत-गृह परियोजना किस जिले में स्थापित की गई है?


A) बालाघाट
B) खण्डवा
C) बड़वानी
D) श्योपुर

View Answer

Related Questions - 2


आदिवासी खेल-कूद विद्यालय प्रदेश में कहाँ स्थित है?


A) शहडोल
B) सीधी
C) बालाघाट
D) सीहोर

View Answer

Related Questions - 3


विष्णु के वराह अवतार की झाँकी की प्रतिमा निम्न में से कहाँ पायी गई है?


A) नरसिंहपुर में
B) बालाघाट में
C) उदयगिरि की एक गुफा में (विदिशा) के समीप
D) साँची में

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है-


A) पचमढ़ी
B) धूपगढ़
C) बीजलगढ़
D) सतपुड़ा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश के सर्वाधिक ग्रामीण आबादी वाले जिलों का सही क्रम बताइये?


A) सागर, धार, सतना, रीवा
B) रीवा, धार, सागर, छिंदवाड़ा
C) रीवा, धार, सतना, सागर
D) सागर, रीवा, सतना, धार

View Answer