प्रोजेक्ट टाइगर के अंतर्गत कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान शामिल नहीं है?
A) पन्ना
B) पेंच
C) बाँधवगढ़
D) माधव
Answer : D
Description :
बाघों के संरक्षण के लिए लागू की गई प्रोजेक्ट टाइगर (1974) के अंतर्गत शामिल राष्ट्रीय उद्यानों में प्रदेश का माधव राष्ट्रीय उद्यान शामिल नहीं है, जबकि अन्य तीन इस योजना में शामिल किए गए हैं।
Related Questions - 1
बाण सागर परियोजना के संबंध में निम्नलिखित तथ्य सही हैं :
(1) परियोजना की लागत 2964 करोड़ रुपये है
(2) इस परियोजना का निर्माण वर्ष 1978 तथा पूर्णता वर्ष 2006 है
(3) इससे 425 मेगावाट बिजली उत्पादित की जायेगी।
(4) इससे प्रभावित ग्रामों की संख्या 336 है।
(5) इसका जल ग्रहण क्षेत्र 18648 किमी है।
सत्य कूट का चयन करें:
A) 2, 3, 4
B) 1, 3, 4, 5
C) 2, 3, 4
D) 1, 2, 3, 4, 5
Related Questions - 2
Related Questions - 3
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी घोषणा-पत्र 2005 के अनुसार देश में महिलाओं की औसत उम्र सबसे कम किसकी है?
A) मध्यप्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) राजस्थान
D) बिहार
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश का प्रथम सौर ऊर्जा से चलने वाला टी.वी. कहाँ लगाया गया?
A) निमरानी (खरगौन)
B) जग्गाखेरी (मंदसौर)
C) कस्तूरबा ग्राम (इन्दौर)
D) लम्बतरा (कटनी)
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश के उस पर्यटन स्थल का नाम बताएँ जो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है और दैनिक वायु सेवा से जुड़ा है?
A) उज्जैन
B) साँची
C) खजुराहो
D) ग्वालियर