Question :

मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश मॉनसूनी जलवायु वाला प्रदेश है। यहाँ पर पायी जाने वाली ऋतुओं में तापमान की भिन्नता भी रहती है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मई माह में तथा सबसे कम जनवरी में होता है, लेकिन सर्वाधिक दैनिक तापान्तर (दिन-रात के ताप का अन्तर) मार्च माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


खनिज के भंडारों की प्रचुरता और संबंधित जिलों को सुमेलित कीजिए-

 

 A. हीरा  1. बस्तर, दुर्ग
 B. लौह अयस्क  2. पन्ना
 C. बॉक्साइट  3. सरगुना, मंडला, सतना, बालाघाट
 D. कोयला  4. सीधी, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, शहडोल, छिंदवाड़ा, बैतूल

 

 

A  B   C  D


A) 2 1 3 4
B) 1 4 3 2
C) 3 1 2 4
D) 3 4 1 2

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा राजवंश मध्यप्रदेश से सम्बन्धित है?


A) कलचुरी
B) प्रतिहार
C) चालुक्य
D) काकातीय

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का जनसंख्या घनत्व क्या है?


A) 196 व्यक्ति / वर्ग किमी.
B) 205 व्यक्ति / वर्ग किमी.
C) 216 व्यक्ति / वर्ग किमी.
D) 236 व्यक्ति / वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 4


काठी मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) मालवा
B) बुन्देलखण्ड
C) निमाड़
D) बघेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस जिले में बंजर भूमि का प्रतिशत अधिक है?


A) टीकमगढ़
B) शाजापुर
C) रतलाम
D) उपर्युक्त सभी

View Answer