Question :

मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश मॉनसूनी जलवायु वाला प्रदेश है। यहाँ पर पायी जाने वाली ऋतुओं में तापमान की भिन्नता भी रहती है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मई माह में तथा सबसे कम जनवरी में होता है, लेकिन सर्वाधिक दैनिक तापान्तर (दिन-रात के ताप का अन्तर) मार्च माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी किसे कहा जाता है?


A) माण्डू
B) अमरकंटक
C) पचमढ़ी
D) ओंकारेश्वर

View Answer

Related Questions - 2


भालकुण्ड जलप्रपात कहाँ पर स्थित है?


A) भेड़ाघाट
B) अरावली श्रृंखला
C) सागर के निकट
D) रीवा के निकट

View Answer

Related Questions - 3


माताटीला बाँध किस नदी पर बना हुआ है?


A) बेनगंगा
B) क्षिप्रा
C) बेतवा
D) काली सिन्ध

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश की नदियों की प्रकृति किस प्रकार की है?


A) वर्षा पर्यन्त
B) प्रायद्वीपीय
C) द्वीपीय
D) वर्ष पर्यन्त

View Answer

Related Questions - 5


यहाँ का किला और साड़ियाँ दोनों ही मशहूर हैं-


A) असीरगढ़
B) रायसेन
C) ग्वालियर
D) चंदेरी

View Answer