Question :

मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश मॉनसूनी जलवायु वाला प्रदेश है। यहाँ पर पायी जाने वाली ऋतुओं में तापमान की भिन्नता भी रहती है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मई माह में तथा सबसे कम जनवरी में होता है, लेकिन सर्वाधिक दैनिक तापान्तर (दिन-रात के ताप का अन्तर) मार्च माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश में ऊर्जा विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1963
B) 1977
C) 1982
D) 1986

View Answer

Related Questions - 2


अविभाजित मध्यप्रदेश की पूर्व से पश्चिम की ओर लम्बाई थी-


A) 870 किमी.
B) 1127 किमी.
C) 996 किमी.
D) 605 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


ग्रामीण विद्युतीकरण की बदली हुई अवधारणा के अनुसार मध्यप्रदेश में ग्रामीण विद्युतीकरण का औसत कितना है?


A) 74 प्रतिशत
B) 75 प्रतिशत
C) 76 प्रतिशत
D) 77 प्रतिशत

View Answer

Related Questions - 4


धार्मिक नगरी उज्जैन में निम्नलिखित दर्शनीय स्थनों में कौन-कौन शामिल हैं?

 

(1) महाकालेश्वर मंदिर

(2) कालियादह

(3) जन्तर-मन्तर

(4) संदीपनी आश्रम

 

सही कूट चुनेः


A) 1, 2, 3, 4, 5
B) 1, 3, 5
C) 1, 2, 3, 5
D) 1, 2, 4

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश का कौन-सा जिला देश का ‘सेन्टर प्वाईंट’ कहलाता है?


A) बड़वानी
B) रतलाम
C) देवास
D) झाबुआ

View Answer