Question :

मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश मॉनसूनी जलवायु वाला प्रदेश है। यहाँ पर पायी जाने वाली ऋतुओं में तापमान की भिन्नता भी रहती है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मई माह में तथा सबसे कम जनवरी में होता है, लेकिन सर्वाधिक दैनिक तापान्तर (दिन-रात के ताप का अन्तर) मार्च माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं अभयारण्यों में सबसे अधिक कौन-सा जानवर पाया जाता है?


A) नीलगाय
B) हिरण
C) बाघ
D) चीतल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा बाँध नर्मदा नदी से संबंधित नही है-


A) महेश्वर
B) इंदिरा सागर
C) बरगी
D) गाँधी सागर

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का राज्य वृक्ष क्या है?


A) साल
B) शीशम
C) बबूल
D) बरगद

View Answer

Related Questions - 4


असत्य युग्म का चयन करेः

 

व्यक्ति समाधि स्थल/मकबरा


A) रानी दुर्गावती - जबलपुर
B) तात्या टोपे - शिवपुरी
C) माधवराव सिंधिया - माण्डू
D) नवाब सिद्दिकी हसन – भोपाल खाँ का मकबरा

View Answer

Related Questions - 5


मध्यप्रदेश में देश का कितना प्रतिशत वन क्षेत्र पाया जाता है?


A) 11.8 प्रतिशत
B) 12.30 प्रतिशत
C) 33 प्रतिशत
D) 38 प्रतिशत

View Answer