Question :

मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश मॉनसूनी जलवायु वाला प्रदेश है। यहाँ पर पायी जाने वाली ऋतुओं में तापमान की भिन्नता भी रहती है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मई माह में तथा सबसे कम जनवरी में होता है, लेकिन सर्वाधिक दैनिक तापान्तर (दिन-रात के ताप का अन्तर) मार्च माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


1.11.2000 को मध्य प्रदेश के विभाजन के समय मुख्यमंत्री कौन थे?


A) अर्जुन सिंह
B) दिग्विजय सिंह
C) सुन्दरलाल पटवा
D) वीरेन्द्र कुमार सकलेचा

View Answer

Related Questions - 2


मध्यप्रदेश के किस गाँव को प्रथम निर्मल ग्राम घोषित किया गया है?


A) चन्दौसी
B) अमहरा
C) सीतापुरा
D) बरौची

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2011 की अंतिम जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है-


A) हरदा
B) शिवपुरी
C) होशंगाबाद
D) झाबुआ

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश में वृहद् एवं मध्यम आकार के उद्योगों की संख्या कितनी है?


A) 742
B) 795
C) 861
D) 926

View Answer

Related Questions - 5


धार जिले में स्थित माण्डू जो रानी रुपमती एवं बाजबहादुर की प्रणय गाथा से जुड़ा है, में क्या है?


A) जहाज महल
B) जयविलास महल
C) नवाब सिद्दिकी हसन खाँ का मकबरा
D) तात्या टोपे की समाधि

View Answer