Question :

मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?


A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी

Answer : A

Description :


मध्यप्रदेश मॉनसूनी जलवायु वाला प्रदेश है। यहाँ पर पायी जाने वाली ऋतुओं में तापमान की भिन्नता भी रहती है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मई माह में तथा सबसे कम जनवरी में होता है, लेकिन सर्वाधिक दैनिक तापान्तर (दिन-रात के ताप का अन्तर) मार्च माह में पाया जाता है।


Related Questions - 1


मध्यप्रदेश का साँची किस बात के लिए मशहूर है?


A) सफेद शेर
B) मार्बल रॉक्स
C) आदिवासी कला
D) बौद्ध स्तूप

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा राज्य अनुपात में सबसे ज्यादा जंगल द्वारा व्यापित है?


A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) अरुणाचल प्रदेश
D) नगालैण्ड

View Answer

Related Questions - 3


मध्यप्रदेश का क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन है?


A) बैतूल
B) सतना
C) दतिया
D) सीधी

View Answer

Related Questions - 4


मध्यप्रदेश आर्थिक सर्वेक्षण 2009-10 के अनुसार दिए गए निम्न कथनों में से सही कथनों को चुनिए :


A) राज्य विद्युत ताप गृह द्वारा उत्पादित विद्युत 2857.5 मेगावॉट है।
B) राज्य जल विद्युत गृह द्वारा उत्पन्न विद्युत 922.95 मेगावॉट है
C) केन्द्रीय विद्युत उत्पादन क्षेत्र से प्राप्त अंश 2040.5 मेगावॉट है
D) उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं।

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय वर्ष 2013-14 के बजट में नगरीय क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगरीय निकायों को कौन-सा पुरस्कार शुरु करने की घोषणा की गई थी।


A) विश्वमित्र पुरस्कार
B) वाल्मीकि पुरस्कार
C) वैष्णव पुरस्कार
D) वितस्ता पुरस्कार

View Answer