Question :
A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी
Answer : A
मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?
A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश मॉनसूनी जलवायु वाला प्रदेश है। यहाँ पर पायी जाने वाली ऋतुओं में तापमान की भिन्नता भी रहती है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मई माह में तथा सबसे कम जनवरी में होता है, लेकिन सर्वाधिक दैनिक तापान्तर (दिन-रात के ताप का अन्तर) मार्च माह में पाया जाता है।
Related Questions - 1
मध्य प्रदेश के प्रमुख राजवंश एवं उनकी राजधानी से संबंधित निम्नलिखित कौन-सा जोड़ा सही नहीं है?
A) ओलिकर वंश-दशपुर
B) कलचुरी वंश-त्रिपुरी
C) बुन्देलावंश-ओरछा
D) परमार वंश-इन्दौर
Related Questions - 2
किस रेलगाड़ी को आई.एस.ओ 9001 गुणवत्ता प्रमाणीकरण मिला है?
A) भोपाल एक्सप्रेस
B) मालवा एक्सप्रेस
C) बीना एक्सप्रेस
D) अमरकंटक एक्सप्रेस
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में पुरुष हॉकी के कितने राज्य स्तरीय संगठन कार्यरत हैं?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 4
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तात्या टोपे को मध्यप्रदेश के किस स्थान पर फाँसी दी गई थी?
A) इन्दौर
B) शिवपुरी
C) मण्डला
D) रीवा
Related Questions - 5
मध्यप्रदेश में ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना निम्नलिखित में कौन-सी है?
A) गम्या योजना
B) नवजीवन योजना
C) स्वावलम्बन योजना
D) पवनपुत्र योजना