Question :
A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी
Answer : A
मध्यप्रदेश में दैनिक तापान्तर किस माह में सर्वाधिक होता है?
A) मार्च
B) नवम्बर
C) जनवरी
D) फरवरी
Answer : A
Description :
मध्यप्रदेश मॉनसूनी जलवायु वाला प्रदेश है। यहाँ पर पायी जाने वाली ऋतुओं में तापमान की भिन्नता भी रहती है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान मई माह में तथा सबसे कम जनवरी में होता है, लेकिन सर्वाधिक दैनिक तापान्तर (दिन-रात के ताप का अन्तर) मार्च माह में पाया जाता है।
Related Questions - 1
किस नदी पर विद्युत उत्पादन के लिए तीन बाँध बने हैं तथा उसके पानी को बैराज द्वारा राजस्थान और मध्यप्रदेश में सिंचाई के लिए उपयोग में लाया जाता है?
A) बेनगंगा
B) सिन्ध
C) चम्बल
D) पार्वती
Related Questions - 2
मध्यप्रदेश की नदी घाटी परियोजना को संबंधित नदियों से मिलान करें:
परियोजना | नदी |
A. रानी अवन्ति बाई परियोजना | 1. बेतवा |
B. राजघाट परियोजना | 2. बरगी |
C. सम्राट अशोक परियोजना | 3. सोन |
D. बाणसागर परियोजना | 4. हलाली |
कूट : A, B, C, D
A) 1, 2, 3, 4
B) 2, 1, 4, 3
C) 4, 3, 2, 1
D) 3, 1, 4, 2
Related Questions - 3
मध्यप्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाली कमियों को दूर करने के लिए सत्ता को विकेंद्रित करने के लिए निम्नलिखित कौन-सी योजना शुरु की गई हैं?
A) ग्राम्या योजना
B) समर्थ योजना
C) प्रोजेक्ट शक्तिमान योजना
D) ग्राम स्वराज योजना
Related Questions - 4
मध्यप्रदेश की 'नर्मदा सागर परियोजना' कब आरम्भ हुई?
A) 18 नवम्बर, 1987
B) 5 फरवरी, 1988
C) 20 जुलाई, 1989
D) 3 दिसम्बर, 1990