Question :

21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जायेगा?


A) मनीला
B) लाओस
C) मुंबई
D) कोलंबो

Answer : B

Description :


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के लिए वियनतियाने, लाओस का दौरा करेंगे. यह उनका 10वां आसियान-भारत शिखर सम्मेलन होगा. बता दें कि इसके साथ ही पीएम मोदी 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भी भाग लेंगे.


Related Questions - 1


हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया?


A) अभिषेक रंजन
B) रमेश कुमार गर्ग
C) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
D) रेखा मेहता

View Answer

Related Questions - 2


साल 2024 के मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से विक्टर एम्ब्रोज़ और गैरी रूवकुन को किस खोज के लिए सम्मानित किया गया?


A) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग
B) माईक्रोआरएनए (miRNA) की खोज
C) जीन एडिटिंग
D) प्रोटीन संश्लेषण

View Answer

Related Questions - 3


किसे हाल ही में एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ़ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया?


A) रमेश कुमार
B) विपिन कुमार
C) अनिरुद्ध सिन्हा
D) अजय कुमार अलोक

View Answer

Related Questions - 4


एक्सरसाइज सिम्बेक्स 2024 का आयोजन भारत और की देश के बीच आयोजित किया जाता है?


A) सिंगापुर
B) श्रीलंका
C) फ्रांस
D) पुर्तगाल

View Answer

Related Questions - 5


भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है?


A) 'क्रूज़ भारत मिशन'
B) 'कलश मिशन'
C) 'क्रूज़ जलविहार' मिशन
D) 'क्रूज़ जलसन्धि' मिशन

View Answer