Question :

हाल ही में एस परमेश को किसके प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?


A) बीएसफ
B) एनआईए
C) सीआरपीएफ
D) भारतीय तटरक्षक बल

Answer : D

Description :


हाल ही में केंद्र सरकार ने एस परमेश को भारतीय तटरक्षक बल का नया प्रमुख नियुक्त किया है. परमेश पूर्व डीजी राकेश पाल के निधन के बाद पदभार संभालेंगे. तीन दशकों से अधिक की सेवा के साथ, परमेश ने उप महानिदेशक (संचालन और तटीय सुरक्षा) और प्रमुख आईसीजी जहाजों के कमांड सहित कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी है.


Related Questions - 1


अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किस अध्ययन के लिए डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन को दिया गया?


A) आर्थिक विकास के मॉडल
B) संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं
C) वित्तीय बाजारों का विश्लेषण
D) जलवायु परिवर्तन और अर्थव्यवस्था

View Answer

Related Questions - 2


टाटा ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?


A) लिया टाटा
B) माया टाटा
C) नोएल टाटा
D) एन चंद्रशेखरन

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) का अतिरिक्त सीईओ किसे नियुक्त किया गया?


A) अरुण पूरी
B) रमेश सिन्हा
C) रविशंकर प्रसाद
D) एल सत्या श्रीनिवास

View Answer

Related Questions - 4


केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में कितने प्रतिशत की वृद्धि की गई ?


A) 2%
B) 3%
C) 4%
D) 5%

View Answer

Related Questions - 5


एक्सरसाइज 'काज़िंद' हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ?


A) रूस
B) कजाकिस्तान
C) इजराइल
D) सिंगापुर

View Answer