संयुक्त सैन्य अभ्यास 'अल नजाह' भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जायेगा?
A) यूएई
B) कतर
C) बहरीन
D) ओमान
Answer : D
Description :
भारतीय सेना की टुकड़ी ओमान के सलालाह में भारत-ओमान संयुक्त सैन्य अभ्यास "अल नजाह" के 5वें संस्करण में भाग लेने के लिए रवाना हो गयी है. रक्षा मंत्रालय के अनुसार इस टुकड़ी में 60 सैनिक शामिल है. इसका प्रतिनिधित्व मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है. अभ्यास अल नजाह साल 2015 से भारत और ओमान के बीच बारी-बारी से द्विवार्षिक रूप से आयोजित किया जाता रहा है.
Related Questions - 1
केंद्र ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास के लिए कितने रुपये आवंटित किये है?
A) 10,554 करोड़
B) 12,554 करोड़
C) 14,554 करोड़
D) 16,554 करोड़
Related Questions - 2
भारतीय वायु सेना के विशिष्ट 18 'फ्लाइंग बुलेट्स' स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट कौन है?
A) अवनि चतुर्वेदी
B) राधिका माथुर
C) मोहना सिंह
D) अदिति चौहान
Related Questions - 3
भारत ने हाल ही में किस देश में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है?
A) ऑस्ट्रेलिया
B) रूस
C) जर्मनी
D) यूएसए
Related Questions - 4
अनुरा कुमारा दिसानायके हाल ही में किस देश के के नए राष्ट्रपति चुने गए?
A) भूटान
B) मालदीव
C) श्रीलंका
D) थाईलैंड