यूएस ओपन 2024 चैंपियनशिप ट्रॉफी का महिला एकल ख़िताब किसने जीता?
A) इगा स्विटेक
B) जेसिका पेगुला
C) आर्यना सबालेंका
D) ऐलेना रयबाकिना
Answer : C
Description :
टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) ने आर्थर ऐश स्टेडियम में अमेरिका की जेसिका पेगुला को 7-5, 7-5 से हराकर पहली बार यूएस ओपन का ख़िताब जीता. दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की सबालेंका का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम एकल खिताब है, उन्होंने जनवरी में लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था. आर्यना सिरहिजेना सबालेंका बेलारूस की पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं.
Related Questions - 1
मिशेल बार्नियर ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है?
A) जर्मनी
B) पुर्तगाल
C) इटली
D) फ्रांस
Related Questions - 2
केंद्र ने प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को राहत और पुनर्वास के लिए कितने रुपये आवंटित किये है?
A) 10,554 करोड़
B) 12,554 करोड़
C) 14,554 करोड़
D) 16,554 करोड़
Related Questions - 3
केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री ने हाल ही में कौन-सा ऐप लांच किया?
A) 'सजावट मछली'
B) 'जलधारा'
C) 'रंगीन मछली'
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
किसे हाल ही में NCRB का नया निदेशक नियुक्त किया गया है?
A) विवेक गोगिया
B) आलोक रंजन
C) अजय सिन्हा
D) कपिल सिंह
Related Questions - 5
भारतीय नौसेना की दो महिला अधिकारी किस जहाज से दुनिया का चक्कर लगाने के अभियान पर रवाना होंगी?
A) आईएनएसवी तारिणी
B) आईएनएसवी वर्धा
C) आईएनएस विजय
D) आईएनएस मुंबई