रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2024 से रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को सम्मानित किया गया यह किस देश से सम्बंधित है?
A) नेपाल
B) वियतनाम
C) सिंगापुर
D) थाईलैंड
Answer : D
Description :
रेमन मैग्सेसे अवार्ड, जिसे 'एशिया का नोबेल' कहा जाता है. इस अवार्ड से एशिया के उन व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया है. साल 2024 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भूटान के कर्मा फुंट्शो, वियतनाम की न्गुयेन थी न्गोक फ्यूँग, इंडोनेशिया की फरवीज़ा फरहान, जापान के हायाओ मियाज़ाकी, और थाईलैंड के रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को प्रदान किया गया.
Related Questions - 1
तीन दिवसीय सशस्त्र बल महोत्सव का आयोजन यूपी के किस शहर में किया जा रहा है?
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) गोरखपुर
Related Questions - 2
अमेज़न इंडिया ने हाल ही में किसे नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है?
A) समीर कुमार
B) राधिका माथुर
C) विवेक कुमार
D) अनुराग सिन्हा
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कितने फुटबॉल स्टेडियम बनाने की घोषणा की है?
A) 10
B) 12
C) 18
D) 20
Related Questions - 4
प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान योजना के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गए है?
A) 76,156 करोड़
B) 77,156 करोड़
C) 78,156 करोड़
D) 79,156 करोड़
Related Questions - 5
सर्वोच्च न्यायालय के किस स्थापना वर्षगांठ पर नए ध्वज और प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया गया?
A) 73वें
B) 74वें
C) 75वें
D) 76वें