रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2024 से रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को सम्मानित किया गया यह किस देश से सम्बंधित है?
A) नेपाल
B) वियतनाम
C) सिंगापुर
D) थाईलैंड
Answer : D
Description :
रेमन मैग्सेसे अवार्ड, जिसे 'एशिया का नोबेल' कहा जाता है. इस अवार्ड से एशिया के उन व्यक्तियों और संगठनों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने समाज में उल्लेखनीय योगदान दिया है. साल 2024 में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भूटान के कर्मा फुंट्शो, वियतनाम की न्गुयेन थी न्गोक फ्यूँग, इंडोनेशिया की फरवीज़ा फरहान, जापान के हायाओ मियाज़ाकी, और थाईलैंड के रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को प्रदान किया गया.
Related Questions - 1
एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन है?
A) रणधीर सिंह
B) गगन नारंग
C) पीटी उषा
D) जय शाह
Related Questions - 2
पेरिस पैरालंपिक 2024 में शरद कुमार और मरियप्पन थंगावेलु ने किस स्पर्धा में पदक जीता?
A) ऊंची कूद
B) जैवलिन थ्रो
C) निशानेबाजी
D) तैराकी
Related Questions - 3
मिशेल बार्नियर ने हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है?
A) जर्मनी
B) पुर्तगाल
C) इटली
D) फ्रांस
Related Questions - 4
रेमन मैग्सेसे अवार्ड 2024 से रूरल डॉक्टर्स मूवमेंट को सम्मानित किया गया यह किस देश से सम्बंधित है?
A) नेपाल
B) वियतनाम
C) सिंगापुर
D) थाईलैंड
Related Questions - 5
वित्त मंत्रालय ने हाल ही में कितनी कंपनियों को को 'नवरत्न' का दर्जा दिया?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6