यदि 100 मीटर लम्बी किसी रेलगाड़ी की चाल 144 किमी./घण्टा है, तो वह रेलगाड़ी एक बिजली के खम्भे को कितने समय में पार कर जाएगी ?
A) 2.5 सेकण्ड
B) 5 सेकण्ड
C) 12.5 सेकण्ड
D) 6 सेकण्ड
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
एक रेलगाड़ी 45 किमी./घण्टा की चाल से चल रही है तथा एक आदमी 5 किमी./घण्टा की चाल से विपरीत दिशा में पैदल चल रहा है। यदि रेलगाड़ी आदमी को 18 सेकण्ड में पार करती है, तो इसकी लम्बाई होगी ?
A) 200 मीटर
B) 220 मीटर
C) 180 मीटर
D) 250 मीटर
Related Questions - 2
एक रेलगाड़ी 108 मीटर लम्बे एक स्टेशन को 12 सेकण्ड में एवं एक दूसरे 164 मीटर लम्बे स्टेशन को 16 सेकण्ड में पूर्ण रुप से पार करती है तो रेलगाड़ी की लम्बाई है -
A) 64 मीटर
B) 60 मीटर
C) 80 मीटर
D) 84 मीटर
Related Questions - 3
एक रेलगाड़ी 45 किमी/घण्टा की गति से 100 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 60 सेकण्ड में पार कर जाती है। तो बिजली के एक खम्भे को पार करने में इसे कितना समय लगेगा ?
A) 3 सेकण्ड
B) 52 सेकण्ड
C) 1 मिनट
D) 44 सेकण्ड
Related Questions - 4
एक ट्रेन P और Q स्टेशनों की बीच की दूरी को 48 मिनट में पूरी करती है। यदि उसकी चाल 5 किमी/घण्टा बढ़ा दी जाए, तो उसी दूरी को 45 मिनट में पूरी करेगी। उस ट्रेन की आरम्भिक चाल किमी/घण्टा में कितनी थी ?
A) 60 किमी/घण्टा
B) 75 किमी/घण्टा
C) 55 किमी/घण्टा
D) 70 किमी/घण्टा
Related Questions - 5
A और B दो स्टेशन 500 किमी की दूरी पर हैं। एक गाड़ी A से चलती है और 20 किमी/घण्टा की चाल से B की ओर बढ़ती है। एक अन्य गाड़ी उसी समय से B चलती है और 30 किमी/घण्टा की चाल से A की ओर बढ़ती है। दोनों गाड़ियों के क्रास करने के स्थल की A से दूरी (किमी में) है -
A) 100 किमी
B) 200 किमी
C) 300 किमी
D) 250 किमी