एक गृहिणी ने 3,620 रु० कुछ साड़ियाँ तथा ब्लाऊज खरीदने पर खर्च किया जिसमें से प्रत्येक साड़ी की कीमत 480 रु० थी और 130 रु० हर ब्लाऊज का खरीद मूल्य था. यदि अधिकतम साड़ियाँ खरीदी गई हों, तो साड़ी से ब्लाऊज का अनुपात क्या है ?
A) 3 : 6
B) 2 : 7
C) 7 : 3
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
एक व्यक्ति ने एक पुरानी साइकिल 162 रु. में खरीदा और 18 रु. उसने बनवाने में खर्च किया. उसने उसे 171 रु. में बेच दिया. उसका लाभ या हानि प्रतिशत क्या था ?
A) 5% हानि
B) 5% लाभ
C) 7% हानि
D) 7 1⁄2% लाभ
Related Questions - 2
एक दूकानदार ने 2 रु. में 6 की दर से कलम खरीदकर 4 रु. में 9 की दर से बेच दिया. उसका लाभ प्रतिशत कितना है ?
A) 162⁄3%
B) 20%
C) 25%
D) 331⁄3%
Related Questions - 3
एक बेईमान बनिया सामान खरीदते समय 15% और समान बेचते समय भी उतना ही प्रतिशत ठगता है. बेईमानी से वह कितना प्रतिशत लाभ कमाता है ?
A) 36.25%
B) 25%
C) 38%
D) 32.25%
Related Questions - 4
यदि 2 कुर्सी तथा 1 मेज का लागत मूल्य 200 रु. है तथा 2 मेजों और 1 कुर्सी का लागत मूल्य 220 रु. है, तो एक मेज का लागत मूल्य क्या है ?
A) 60 रु.
B) 70 रु.
C) 100 रु.
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक व्यक्ति किसी वस्तु को ₹200 में खरीदा है और ₹180 में बेच देता है उसका हानि प्रतिशत क्या होगा ?
A) 10%
B) 12%
C) 15%
D) 9%