संतोष ने 120 कुर्सियाँ 440 रु. प्रति कुर्सी की दर से खरीदा. इनमे से 30 कुर्सियाँ 60 रु. प्रति कुर्सी लाभ पर, 75 कुर्सियाँ 80 रु. प्रति कुर्सी लाभ पर तथा शेष कुर्सियाँ 36 रु., प्रति कुर्सी हानि पर उसे बेच दिया. प्रति कुर्सी औसत लाभ क्या हुआ होगा ?
A) ₹56.50
B) ₹55.40
C) ₹60.50
D) ₹50.60
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
दो घड़ियों में से प्रत्येक का विक्रय-मूल्य समान है जबकि दोनों के क्रय-मूल्य का योग 800 रुo है. इनमें से एक को 15% की हानि पर तथा दूसरे को 25 % की हानि पर बेचा जाता है. दोनों घड़ी के क्रय-मूल्य का अन्तर है :
A) 50 रु.
B) 70 रु.
C) 80 रु.
D) 120 रु.
Related Questions - 2
एक वस्तु 800 रु० में खरीदी गई. यदि उसे 10% की हानि पर बेचा जाए तो उसका विक्रय-मूल्य क्या होगा ?
A) 720 रु०
B) 780 रु०
C) 650 रु०
D) 690 रु०
Related Questions - 3
किसी वस्तु को ₹240 में बेचने पर उतना ही लाभ होता है जितना कि ₹160 में बेचने पर हानि तब उस वस्तु का क्रय मूल्य कितना होगा?
A) ₹220
B) ₹200
C) ₹190
D) ₹210
Related Questions - 4
जयराम ने 300 किग्रा. चावल 900 रु. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा. कुल मात्रा का 2/3 भाग उसने 10% लाभ पर बेच दिया. अब वह बचा हुआ चावल प्रति किग्रा. किस दर से बेचे की उसे इस सौदे में औसतन 15% का लाभ हो ?
A) 9.50 रु.
B) 10.25 रु.
C) 11.25 रु.
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 5
एक व्यक्ति वस्तु x के 5 अदद् तथा वस्तु y के 10 अदद् 1,600 रु० में खरीदता है. वह x वस्तु के अदद् को 15% लाभ पर तथा y वस्तु के अददों को 10% हानि पर बेचता है. इस प्रकार उसे कुल 90 रु० का लाभ प्राप्त होता है x वस्तु के एक अदद् का क्रय-मूल्य क्या है ?
A) 200 रु०
B) 150 रु०
C) 100 रु०
D) 90 रु०